कार से भारी मात्रा में गांजा बरामद, दो गिरफ्तार

जिले के मयनागुड़ी थाने की पुलिस ने भारी मात्रा में गांजा के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपितों के नाम प्रकाश स्वर्णकार और अनुराग स्वर्णकार है। दोनों बिहार के रहने वाले है।
मयनागुड़ी थाने के आईसी तमल दास ने रविवार को बताया कि बीती रात गुप्त सूचना पर इंदिरा मोड़ पर एक छोटी कार जो धुपगुड़ी से जलपाईगुड़ी की ओर जा रही थी। उसे रोक कर तलाशी लेने पर कार में बनी गुप्त चैंबर से 23 किलोग्राम 785 ग्राम गांजा बरामद हुआ। जिसके बाद कार चालक सहित दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया। दोनों पर एनडीपीएस एक्ट तहत मामला दर्ज का आगे की कार्रवाई शुरू कर दी गई है।
