• January 1, 2026

तख्त दमदमा साहिब के जत्थेदार ने सिरसा पहुंच जताया शोक

 तख्त दमदमा साहिब के जत्थेदार ने सिरसा पहुंच जताया शोक

तख्त दमदमा साहिब के जत्थेदार डॉ. हरप्रीत सिंह सोमवार को गांव साहुवाला प्रथम पहुंचे जहां उन्होंने एसजीपीसी हरियाणा कमेटी के वरिष्ठ सदस्य सरदार प्रकाश सिंह साहुवाला एवं इनेलो प्रदेश कार्यकारिणी के वरिष्ठ सदस्य जस्वीर सिंह जस्सा की माता सुखदेव कौर के निधन पर शोक व्यक्त किया। इस दौरान उन्होंने स्व. सुखदेव कौर को अपनी ओर से श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए सरदार प्रकाश सिंह साहुवाला व इनेलो नेता जसवीर सिंह जस्सा को सांत्वना दी।

उन्होंने कहा कि स्व. सुखदेव कौर ने अपना सामाजिक व धार्मिक जीवन सदैव सिद्धांतों के साथ जीया और अपनी संतानों में भी सामाजिक गुणों को भरकर समाजसेवी कार्यों के प्रति पे्रेरित किया। जत्थेदार डॉ. हरप्रीत सिंह ने कहा कि मनुष्य जीवन में इंसान का आना और जाना एक कटु सत्य है जिसे प्रभु इच्छा के रूप में स्वीकार करना ही पड़ता है।

वहीं सोमवार को अनेक गणमान्य लोगों ने भी सरपंच एसोसिएशन की प्रदेश उपाध्यक्ष संतोष बेनीवाल, जिला प्रधान जसकरण सिंह कंग, भाजपा नेता पदम जैन, डॉ. आशीष खुराना, डॉ. राजकुमार डूमरा, डॉ. अमित नारंग, नेत्ररोग विशेषज्ञ डॉ. गगनेजा, सिरसा क्लब के प्रधान राजेश गोयल, कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ. रविंद्र पुरी गांव पन्नीवाला मोटा के सरपंच प्रदीप बेनीवाल आदि ने भी गांव साहुवाला प्रथम पहुंचकर इनेलो नेता जसवीर सिंह जस्सा की माता के निधन पर शोक व्यक्त किया।

Digiqole Ad

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *