• December 29, 2025

नवनियुक्त जिलाध्यक्षा निताशा सिहाग ने संभाला पदभार

 नवनियुक्त जिलाध्यक्षा निताशा सिहाग ने संभाला पदभार

भारतीय जनता पार्टी की नवनियुक्त जिलाध्यक्ष निताशा सिहाग ने अपना कार्यभार संभाल लिया है। पूर्व जिला प्रधान व मार्केटिंग बोर्ड के चेयरमैन आदित्य चौटाला ने उन्हें पदभार ग्रहण करवाया। इस मौके पर आदित्य चौटाला ने कहा कि पार्टी द्वारा जिस विश्वास के साथ उन्हें जिला प्रधान की जिम्मेदारी दी गई थी, उस विश्वास पर पूरी तरह खरा उतरते हुए उन्होंने बड़ी शिद्दत व ईमानदारी से जिम्मेवारी को निभाया और पार्टी के कुनबे को लगातार आगे बढ़ाया।

आदित्य चौटाला ने कहा कि गठबंधन की सरकार में बड़ी विपत्तियां आई। खासकर कोरोना महामारी के दौरान बड़ी विकट परिस्थितियां थी। इन विकट परिस्थितियों में भी पार्टी के प्रत्येक कार्यकर्ता ने जो भी ड्यूटी उन्हें सौंपी गई, उसे निष्ठा से पूरा कर देेशवासियों की सेवा की। कहीं भी उन्हें जिम्मेदारी मिली, उसे दिल से निभाया। ये देश ही नहीं, पूरे विश्व के लिए बहुत बड़ा संकट था। इसके साथ-साथ किसान आंदोलन की बड़ी चुनौति भी सरकार के सामने आई। इस संकट के समय भी पार्टी का प्रत्येक कार्यकर्ता मजबूती से पार्टी के साथ खड़ा रहा। चौटाला ने कहा कि सरकार ने पार्टी व जनता के हित में अनेक ऐतिहासिक निर्णय लिए।

उन्होंने कहा कि उन्हें उम्मीद ही नहीं, पूरा विश्वास है कि नवनियुक्त जिलाध्यक्ष अपनी जिम्मेदारी व दायित्व को और बेहतर तरीके से निभाएंगी और पार्टी को मजबूती देने का काम करेंगी। उन्होंने सभी पार्टी पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं के समक्ष हाथ जोड़कर कहा कि अपने कार्यकाल के दौरान उनकी वाणी से किसी कार्यकर्ता को कोई तकलीफ हुई है तो वो अपने शब्द वापस लेते हैं। इस मौके पर नवनियुक्त जिलाध्यक्ष निताशा सिहाग ने कहा कि नई नियुक्ति की बधाई उन सभी मेहनतकश कार्यकर्ताओं को है, जो सालों-साल से निरंतर कर्मठ व अनुशासित सिपाही की तरह से काम करते हुए मां भारती की उपासना में लीन हैं। एक बूथ की कार्यकर्ता को इतनी महत्वपूर्ण जि मेदारी का भरोसा जताने के लिए पार्टी नेतृत्व का धन्यवाद के साथ ही विश्वास दिलाती हूं कि सभी कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर हरसंभव प्रयास करके मोदी-मनोहर के नेतृत्व में हैट्रिक लगाने में सिरसा से लोकसभा व पांचों विधानसभा में भी कमल खिलाएंगे।

इस अवसर पर प्रदेश सचिव सुरेन्द्र आर्य, जिला महामंत्री अमन चोपड़ा, पूर्व जिलाध्यक्ष यतींद्र सिंह, सुरेश पंवार, जिला मीडिया प्रभारी कपिल सोनी एडवोकेट, बलवंत शैली, महावीर गोदारा, बलवंत, भावना शर्मा, रितेश लंबोरिया, पूर्ण चंद सैन, हरपिंद्र शर्मा, विरेंद्र टीना, भूपेश मेहता, सुनील बहल, नरेश कटारिया,अभिमन्यु, ललित, निक्कुराम फौजी, मुकेश लाखलान सहित अन्य पार्टी कार्यकर्ता उपस्थित थे।

Digiqole Ad

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *