• December 26, 2025

करीब सात लाख रुपए की 73 ग्राम हेरोइन सहित युवक काबू

 करीब सात लाख रुपए की 73 ग्राम हेरोइन सहित युवक काबू

पुलिस अधीक्षक विक्रांत भूषण के दिशा निर्देशानुसार जिला भर में नशा तस्करों के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत जिला की सीआईए सिरसा पुलिस टीम ने गश्त व चेकिंग के दौरान महत्वपूर्ण सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए महिला कॉलेज सिरसा क्षेत्र से एक युवक को करीब सात लाख रुपए की 73 ग्राम हेरोइन सहित काबू करने में बड़ी सफलता हासिल की है ।

सीआईए सिरसा पुलिस टीम के प्रभारी इंस्पेक्टर धर्मबीर सिंह ने बताया कि पकडे गए युवक की पहचान वेद प्रकाश पुत्र ठाकुर दास निवासी गांव भावदीन जिला सिरसा के रूप में हुई हैं। उन्होंने बताया कि सीआईए सिरसा पुलिस टीम के उप निरीक्षक दलीप कुमार के नेतृत्व में एक पुलिस टीम गश्त व चेकिंग के दौरान बस स्टैंड सिरसा से बरनाला रोड़ की तरफ जा रहे थे। इस दौरान पुलिस पार्टी जब नजदीक महिला कॉलेज सिरसा के सामने पंहुचे तो सामने एक युवक पैदल आता हुआ दिखाई दिया। सीआईए सिरसा प्रभारी ने बताया कि उक्त युवक ने सामने पुलिस की गाड़ी को देखकर अचानक घबरा गया औऱ वापस मुडक़र भागने की कोशिश की तो शक के आधार पर युवक को काबू कर राजपत्रित अधिकारी की मौजूदगी में नियमानुसार तलाशी लेने पर उसके कब्जा से करीब सात लाख रुपए की 73 ग्राम हेरोइन बरामद हुई।

सीआईए सिरसा प्रभारी इंस्पेक्टर धर्मबीर सिंह ने बताया कि पकड़े गए युवक के खिलाफ थाना सिविल लाइन सिरसा में मादक पदार्थ अधिनियम के तहत अभियोग दर्ज कर जांच शुरु की गई। उन्होंने बताया कि पकड़े गए युवक को अदालत में पेश कर रिमांड पर लिया जाएगा और रिमांड अवधि के दौरान हेरोइन तस्करी के इस नेटवर्क से जुड़े अन्य लोगों के बारे में नाम पता मालूम कर उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

Digiqole Ad

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *