• October 17, 2025

हिमाचल के सरकारी होटलों में सैलानियों के लिए मानसून पैकेज जारी, 40 फीसदी तक छूट

 हिमाचल के सरकारी होटलों में सैलानियों के लिए मानसून पैकेज जारी, 40 फीसदी तक छूट

शिमला, 03 जुलाई  हिमाचल प्रदेश में मानसून सीजन का आगाज़ हो गया है और बादल जमकर बरस रहे हैं। इससे राज्य के पर्यटक स्थलों में सैलानियों की आवाजाही में गिरावट आ रही है। इसे देखते हुए हिमाचल प्रदेश पर्यटन निगम (एचपीटीडीसी) ने मानसून पैकेज जारी किया है। इस लुभावने पैकेज में निगम के चिन्हित होटलों में ठहरने पर सैलानियों को छूट मिलेगी।

मानसून पैकेज के तहत 15 जुलाई से लेकर 13 सितंबर 2024 तक पर्यटन निगम के 45 होटलों में 20 से लेकर 40 प्रतिशत तक छूट प्रदान की गई है। सैलानियों को निगम के होटलों में कमरों की बुकिंग पर ही छूट की सुविधा मिलेगी। जबकि खाने और पीने के सामान के लिए पूरा शुल्क चुकाना पड़ेगा। एचपीटीडीसी के एमडी राजीव कुमार की ओर से इस सम्बंध में आदेश जारी किए गए हैं।

सबसे अधिक 40 प्रतिशत डिस्कांउट आठ होटलों में मिलेगा। 24 होटलों में 30 फीसदी और 13 होटलों में 20 फीसदी तक डिस्कांउट मिलेगा। सूबे में एचपीटीडीसी के 57 होटल हैं और इनमें 12 होटल ऐसे भी हैं जिनमें ठहरने पर कोई भी छूट नहीं मिलेगी।

इन होटलों में मिलेगा 40 प्रतिशत डिस्काउंट

द गोल्फ ग्लेड नालदेहरा, होटल गीतांजलि डल्हौजी, होटल एपल ब्लॉसम फागु, न्यू रोज कॉमन कसौली, मणिमहेश डल्हौजी, द पैलेस चायल, होटल हाटू नारकंडा और होटल धौलाधार धर्मशाला में 40 फीसदी छूट मिलेगी।

इन होटलों में मिलेगा 30 प्रतिशत छूट

होटल द बड पालमपुर, होटल पाइनवुड बड़ोग, ट्रिपल एच शिमला, होटल उहल जोगिन्दरनगर, होटल रेणुका रेणुकाजी, कैम्पिंग साइट पौंग डैम, यमुना पांवटा साहिब, होटल ममलेश्वर चिन्दी, होटल गिरीगंगा खड़ापत्थर,होटल कुनाल धर्मशाला, होटल देवधर खजियार, टूरिस्ट इन राजगढ़, होटल कुंजुम मनाली, होटल पीटरहॉफ शिमला,होटल क्लब हाउस मैक्लोडगंज, द केस्टल नग्गर, होटल भागसू मैक्लोडगंज, रोज कॉमन कसौली, होटल गौरीकुंड भरमौर, हडिम्बा कॉटेज मनाली, लोग हट्स मनाली, कश्मीर हाउस धर्मशाला, होटल पैलेस चायल और मेघदूत कयारीधाट में सैलानियों को 30 फीसदी छूट मिलेगी।

इन होटलों में मिलेगा 20 प्रतिशत छूट

टूरिस्ट इन् रिवालसर, ज्वालामुखी होटल ज्वालामुखी, होटल श्रीखंड सराहन, होटल चांशल रोहड़ू, होटल सरवरी कुल्लू, यात्री निवास चामुंडा, चिंतपूर्णी हाइट्स चिंतपूर्णी, होटल द नियुगल पालमपुर, हिल टॉप स्वारघाट, होटल इरावती चम्बा, होटल चंपक चम्बा, होटल सिल्वरमुन कुल्लू और होटल मानालसु मनाली में ठहराने पर सैलानियों को 20 फीसदी छूट रहेगी।

एचपीटीडीसी के एमडी राजीव ने आदेशों में यह भी कहा है कि चम्बा के विख्यात मिंजर मेले के दौरान 28 जुलाई से चार अगस्त तक होटल इरावती, होटल चंपक और होटल गौरीकुंड में ठहरने पर छूट की सुविधा नहीं मिलेगी। 17 अगस्त से 15 सितंबर तक चलने वाली पवित्र मणिमहेश यात्रा के दौरान भी इन होटलों में किसी भी तरह की छूट नहीं मिलेगी।

एमडी राजीव कुमार द्वारा जारी आदेश के मुताबिक निगम के 12 होटलों में मानसून सीजन के दौरान छुट की सुविधा नहीं मिलेगी। इनमें होटल स्पीति काजा, होटल किन्नर कैलाश कल्पा, सन एंड स्नो कॉटेज कल्पा, होटल चन्दर्भगा केलंग, होटल शिवालिक परवाणू, होटल हमीर हमीरपुर, लेक व्यू बिलासपुर, होटल बघल दाड़लाघाट, होटल नुपुर नूरपुर, होटल बुशहर रिजेंसी रामपुर बुशहर, सुकेत सुंदरनगर और विली पार्क शिमला शामिल हैं।

Digiqole Ad

Rama Niwash Pandey

https://ataltv.com/

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *