घरवालों ने समझा मृत, चंडीगढ़ में प्रेमिका संग घूमता मिला मोंटी

मेरठ के दौराला थाना क्षेत्र में सिर कटी लाश को मुजफ्फरनगर के मंसूरपुर थाना क्षेत्र के नोना गांव के लोगों ने मोंटी के रूप में पहचान की। अंतिम संस्कार से पहले ही मोंटी अपनी प्रेमिका के साथ चंडीगढ़ में घूमता हुआ मिल गया। पुलिस मोंटी को लेकर दौराला थाने लाकर पूछताछ में जुटी है। जबकि सिर कटी लाश की शिनाख्त अभी तक नहीं हो पाई है।
दौराला थाना क्षेत्र में कृषि विश्वविद्यालय-पबरसा मार्ग पर नाले में नौ सितम्बर को शव बरामद हुआ था। शव का सिर और एक हाथ कटा हुआ था। शव की शिनाख्त नहीं होने पर पुलिस ने उसका फोटो इंटरनेट मीडिया पर वायरल किया था। इसके साथ ही आसपास के जिलों और दिल्ली, हरियाणा, पंजाब, उत्तराखंड आदि राज्य की पुलिस के साथ भी साझा किया था।
बुधवार को मुजफ्फरनगर जनपद के मंसूरपुर थाना क्षेत्र के नोना गांव निवासी परिवार ने शव की पहचान अपने बेटे मोंटी के रूप में की और शव को अंतिम संस्कार के लिए ले गए। अंतिम संस्कार से पहले ही पता चला कि मोंटी जिंदा है और शव किसी अन्य का है। बुधवार की देर रात पुलिस ने चंडीगढ़ में अपनी प्रेमिका के साथ घूमते मोंटी को पकड़ लिया और गुरुवार सुबह उसे लेकर दौराला थाने पहुंची। इसके साथ ही मंसूरपुर से शव को भी दौराला थाने लाया गया। मोंटी 28 अगस्त को अपनी प्रेमिका के साथ घर से गायब हो गया था। लड़की के परिजनों ने मोंटी पर अपनी बेटी के अपहरण का आरोप लगाते हुए मंसूरपुर थाने में मुकदमा दर्ज कराया था। इंस्पेक्टर दौराला संजय शर्मा के अनुसार, बुधवार देर रात मोंटी चंडीगढ़ में मिल गया। शव को मेरठ लाया गया है और शिनाख्त कराने के प्रयास किए जा रहे हैं। पूरे मामले की गहनता से जांच की जा रही है।
