• July 12, 2025

गृह मंत्री अमित शाह के हाथों 60244 कांस्टेबलों को नियुक्ति पत्र

यूपी पुलिस में अब तक की सबसे बड़ी सिपाही भर्ती परीक्षा में सफल अभ्यर्थियों को नियुक्त पत्र रविवार को लखनऊ के डिफेंस एक्सपो स्थल पर बांटे जाएंगे। इस मौके पर मुख्य अतिथि गृहमंत्री अमित शाह और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मौजूद रहेंगे। अमित शाह और योगी 50 अभ्यर्थियों को अपने हाथों से नियुक्ति पत्र देंगे। इस आयोजन में सभी सफल 60244 अभ्यर्थियों को बुलाया गया है। आयोजन की सारी तैयारियां पूरी कर ली गई है। कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच यह आयोजन होगा।

उत्तर प्रदेश में इतनी बड़े पैमाने पर सिपाहियों की भर्ती परीक्षा पहली बार हुई है। इसमें सफल अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र देने के बाद 16 जून से इनकी हाईटेक ट्रेनिंग शुरू कर दी गई। यह ट्रेनिंग भी कई मायनों में अलग होगी। इन रंगरूटों को विशेष किट देने के अलावा इस बार इनके रहने और खाने का इंतजाम भी पहले से बेहतर होगा।

फुलप्रूफ सुरक्षा व्यवस्था की गई थी परीक्षा के लिए इस परीक्षा में 48,196 पुरुष और 12,048 महिला अभ्यर्थियों का चयन हुआ है। उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड के अध्यक्ष राजीव कृष्ण के नेतृत्व में यह परीक्षा कराई गई। इस परीक्षा के लिए 48.17 लाख आवेदन आए थे। इसमें 15.49 लाख महिलाएं थीं। शासन और भर्ती बोर्ड इतनी बड़ी परीक्षा को बिना विवाद कराने में सफल रहा।

यह लिखित परीक्षा पांच दिनों में 10 पालियों में कराई गई। इसमें ओएमआर शीट की स्कैनिंग सीसी कैमरे से की गई। परीक्षा का परिणाम रिकार्ड समय में जारी हुआ। इसमें 1.74 लाख अभ्यर्थियों को अगले चरण के लिए सफल घोषित किया गया। दस्तावेज़ सत्यापन, शारीरिक दक्षता परीक्षा आदि 75 जिलों और 12 पीएसी बटालियनों में कराई गई।

बसों की सहायता के लिए कंट्रोल रूम बना

समारोह में बाहरी जनपदों से अभ्यर्थियों को लेकर आने वाली बसों की सहायता के लिए पुलिस लाइन में क्षेत्रीय परिवहन विभाग ने कंट्रोल रूम स्थापित किया है। किसी भी बस के ब्रेक डाउन होने पर उसे कंट्रोल रूम में तुरंत सहायता उपलब्ध कराई जाएगी। कंट्रोल रूम 16 जून रात चौबीसों घंटे सक्रिय रहेगा।

एयरपोर्ट पर गृहमंत्री का स्वागत करेगी भाजपा

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का शहर आगमन पर जोरदार स्वागत होगा। प्रदेश महामंत्री गोविंद नारायण शुक्ला ने बताया कि मंत्री, सांसद, विधायक और वरिष्ठ पदाधिकारी एयरपोर्ट पर गृहमंत्री के स्वागत के लिए उपस्थित रहेंगे। महानगर अध्यक्ष आनंद द्विवेदी ने कहा कि कार्यकर्ता पुष्प वर्षा के साथ स्वागत करेंगे।

मेट्रो स्टेशनों पर साइनेज लगाए गए

आरक्षी नियुक्ति पत्र वितरण समारोह के लिए उमड़ने वाली भीड़ को देखते हुए मेट्रो स्टेशनों पर गाइडेंस साइनेज, हेल्प डेस्क सहित अतिरिक्त स्टाफ तैनात किए गए हैं। अतिरिक्त कैश और यूपीआई काउंटर स्थापित किए गए हैं। चारबाग मेट्रो स्टेशन समेत इसके आसपास लगने वाले सभी स्टेशनों पर अतिरिक्त कर्मचारियों की तैनाती की गई है। टिकट काउन्टरों की संख्या बढ़ाई गई है।

Digiqole Ad

Rama Niwash Pandey

https://ataltv.com/

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *