• December 30, 2025

होली मिलन में चाकूबाजी, दो सगे भाई जख्मी, पिता-पुत्र समेत तीन गिरफ्तार

 होली मिलन में चाकूबाजी, दो सगे भाई जख्मी, पिता-पुत्र समेत तीन गिरफ्तार

मेदिनीनगर सदर थाना क्षेत्र के सिंगरा खुर्द में देवी मंडप के पास होली मिलन कार्यक्रम के दौरान जमकर चाकूबाजी हुई, जिससे दो सगे भाई जख्मी हो गए। इनमें से एक को बेहतर इलाज के बाद रांची रिम्स रेफर कर दिया गया है। हालांकि उसका इलाज मेडिका में चल रहा है। उसके सीने की नश कट गयी है। युवक की स्थिति चिंताजनक बताई गई है। जख्मी युवकों में सिंगरा खुर्द के गुंजन शुक्ला और धीरज शुक्ला पिता विजय शुक्ला हैं। गुंजन शुक्ला को रेफर किया गया है।

एमआरएमसीएच में इलाज के दौरान धीरज शुक्ला एवं उसके साथ आए गांव के अन्य लोगों ने घटना की पूरी जानकारी दी और पुलिस से कार्रवाई करने का आग्रह किया।

पुलिस के अनुसार सिंगरा खुर्द में देवी मंडप के पास सोमवार की रात होली मिलन कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। इस क्रम में अचानक गुंजन शुक्ला उसका भाई धीरज शुक्ला के साथ लव शुक्ला, दिलीप शुक्ला सहित अन्य का किसी बात को लेकर विवाद हुआ। आरोप है कि इसी क्रम में लाठी डंडे एवं चाकू से लैश लव शुक्ला, बिट्टू शुक्ला, दिलीप शुक्ला, नवल, छोटू और दिलीप के दो पुत्र सुजीत और अजीत शुक्ला, गुंजन शुक्ला और धीरज शुक्ला पर वार किया। गुंजन शुक्ला के सीने में चाकू घोंप दिया, जबकि धीरज शुक्ला का सर लाठी के वार से फट गया।

सूचना मिलते ही सदर थाना प्रभारी उत्तम कुमार राय दलबल के साथ मौके पर पहुंचे और मौके से सिंगरा खुर्द के 55वर्षीय लव शुक्ला और उसका पुत्र वर्षीय कौशल किशोर शुक्ला उर्फ बिट्टू शुक्ला (33) एवं बैरिया के दीपक दुबे उर्फ पहलवान (19) को गिरफ्तार किया। बुधवार को सभी को जेल भेज दिया गया है। अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छानबीन की जा रही है।

सदर थाना प्रभारी उतम कुमार राय ने बुधवार को गिरफ्तारी की जानकारी देते हुए बताया कि आरोपियों के पास से एक बुलेट मोटरसाइकिल और मोबाइल फोन बरामद किया गया है। लव शुक्ला और उसका पुत्र कौशल किशोर शुक्ला उर्फ बिट्टू शुक्ला के खिलाफ एक एक मामले सदर थाना में दर्ज है। लव शुक्ला के खिलाफ वर्ष 2008 में हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया था, जबकि उसके पुत्र के खिलाफ 2009 में मामला दर्ज कराया गया था।

Digiqole Ad

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *