मेवात हिंसा के खिलाफ हिंदूवादी संगठनों ने प्रदर्शन कर कट्टरपंथी जिहादी मानसिकता का पुतला फूंका
हरियाणा के नूंह जिले के मेवात इलाके से शुरू हुई हिंसा के खिलाफ जिले में हिन्दूवादी संगठनों के देश व्यापी विरोध प्रदर्शन के आह्वान पर कार्यकर्ता बुधवार को सड़कों पर उतर आए। उन्होंने जमकर प्रदर्शन किया और कट्टरपंथी मानसिकता का पुतला फूंक कर आक्रोश प्रकट किया।
बजरंग दल के महानगर अध्यक्ष आलोक गर्ग के नेतृत्व में तमाम हिंदूवादी संगठनों ने विरोध प्रदर्शन करके कट्टरपंथी जिहादी मानसिकता का पुतला फूंका। बजरंग दल के नेतृत्व में विभिन्न संगठनों के कार्यकर्ता नवयुग मार्केट में एकत्र हुए और वहां से पैदल चलते हुए पुराना बस अड्डा के पास संतोष अस्पताल के सामने पुतला दहन किया।

विश्व हिंदू परिषद के महानगर अध्यक्ष आलोक गर्ग ने कहा कि श्रावण में प्रतिवर्ष किसी भी सोमवार पर मेवात के अंदर भगवान शंकर का आशीर्वाद लेने के लिए महाभारत कालीन पांच मंदिरों में श्रद्धालु जाते हैं। लगभग 20 से 25 हजार लोग पहुंचे हुए थे। यात्रा शुरू होते ही श्रद्धालुओं पर उपद्रवियों ने धारक हथियारों से गोलियां और घरों से पत्थर बरसाने तथा आगजनी शुरू कर दी। श्रद्धालुओं ने पीछे हटने का प्रयास किया तो पीछे से भी पत्थर व गोलियां बरस रही थीं। उपद्रवियों ने श्रद्धालुओं पर पेट्रोल बम फेंके। श्रद्धालु किसी तरह नलहड़ महादेव के मंदिर में वापस पहुंचे तो कुछ ही देर में उपद्रवियों की भीड़ वहां भी पहुंच गई। विभाग संयोजक नीरज ने आरोप लगाया कि इस घटना के जिम्मेदार लोग जेहादी मानसिकता के हैं। इनके खिलाफ सख्त करवाई होनी चाहिए।





