Hindenburg Row : विश्व के टॉप 15 अमीरों की लिस्ट से बाहर हुए अदाणी, रिपोर्ट के बाद 60 % तक फिसले शेयर्स
हिंडनबर्ग की ताजा रिपोर्ट ने दिग्गज उद्योगपति गौतम अदाणी को बड़ा झटका दिया है. हाल ही में जारी की गयी इस रिपोर्ट में अदाणी विश्व के अमीरों की श्रेणी में टॉप 15 से बाहर हो गए है. रिपोर्ट में उन्हें 18 वां स्थान दिया गया है. आपको बता दे की इससे पहले बिलेनियर इंडेक्स द्वारा जारी की गयी दुनिया के सबसे अमीर लोगों की सूची में गौतम अदाणी को टॉप 20 से हटाकर 22वें नंबर पर पहुंचा दिया हैं.
जानिए क्या कहती है हिंडनबर्ग ताजा रिपोर्ट ?
हिंडनबर्ग की तरफ से 25 जनवरी को अदाणी ग्रुप को लेकर 32 हजार शब्दों की एक रिपोर्ट जारी की गयी थी.इस रिपोर्ट में दावा किया गया की, अदानी ग्रुप कई सालों से शेयरों और अकाउंट में धोखाधड़ी कर रहा है. रिपोर्ट में यह भी खा गया कि , ”तीन वर्षों में शेयरों की कीमतें बढ़ने से अदाणी समूह के संस्थापक गौतम अदाणी की संपत्ति एक अरब डॉलर बढ़कर 120 अरब डॉलर हो गई है। इस दौरान समूह की 7 कंपनियों के शेयर औसत 819 फीसदी बढ़े हैं।”