बस्तर में भारी बारिश की स्थिति टली, कम हाेने लगा इंद्रावती का जलस्तर

जगदलपुर, 21 जुलाई बस्तर जिले में भारी बारिश की चेतावनी के बीच अनवरत चार दिनाें से जारी बारिश में रविवार तक जिला मुख्यालय में 98 एमएम से ज्यादा बारिश रिकॉर्ड की गई है, इसके बाद बारिश की रफ्तार कम हाे गई है। लेकिन रविवार को भी दिनभर बस्तर जिले में रुक-रुककर बारिश का दाैर जारी रहा। लगातार बारिश का क्रम कम हाेने की वजह से इंद्रावती का जलस्तर कम हाेने लगा है। इंद्रावती का जलस्तर कम हाेने से पुराने इंद्रावती पुल से आवाजाही शुरू हाे गई है।
बाढ़ की स्थिति काे देखते हुए शहर के इंद्रावती नदी किनारे के क्षेत्र में प्रशासन के द्वारा शनिवार शाम काे मुनादी कराई जा चुकी थी। प्रशासन के द्वारा उत्कल भवन को राहत शिविर बनने के लिए निगम आयुक्त हरेश मंडावी एवं निगम अमले के साथ निरीक्षण कर तैयारी पूरी कर ली गई थी, लकिन आज रविवार काे इंद्रावती का जलस्तर कम हाेने से निगम एवं प्रशासनिक अमले काे अब राहत मिल गई है।
मौसम विभाग के अनुसार रविवार को भी बस्तर जिले में सामान्य बारिश की स्थिति बने रहने के साथ, अब बस्तर में भारी बारिश की स्थिति टल गई है। हालांकि रुक-रुक कर कम बारिश होने का क्रम जारी रहेगा। एक अवदाब उत्तर पश्चिम बंगाल की खाड़ी और उससे लगे पश्चिम मध्य बंगाल की खाड़ी-उड़ीसा तट और उससे लगे उत्तर आंध्रप्रदेश के तट के ऊपर स्थित है। यह उत्तर पश्चिम दिशा में आगे बढ़ते हुए ओडिशा तट पर पुरी के पास पहुंचने की संभावना है। इसके पश्चिम-उत्तर-पश्चिम दिशा में आगे बढ़ते हुए ओडिशा और छत्तीसगढ़ की तरफ जाते हुए कमजोर होने की संभावना है।
