यूथ कांग्रेस ने भर्ती कीर्तन करके युवाओं के लिए मांगी नौकरियां
हरियाणा के युवाओं को सरकारी नौकरियां नहीं मिलने के विरोध में यूथ कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने मंगलवार को हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग के कार्यालय के बाहर भर्ती कीर्तन करके गांधीगिरी कर अपना रोष व्यक्त किया।
यूथ कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष दिव्यांशु बुद्धिराजा के नेतृत्व में आयोजित इस कार्यक्रम में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने भजन गाकर हरियाणा में बढ़ती बेरोजगारी और नौकरी घोटालों से निजात के लिए प्रभु श्री राम से गुहार लगाई गई। इस मौके पर पत्रकारों से बातचीत में बुद्धिराजा ने कहा कि हरियाणा के बेरोजगार युवाओं को मुख्यमंत्री मनोहर लाल से जो उम्मीद थी, वह खत्म हो चुकी है। सरकार के फेल हो जाने के बाद अब इस प्रदेश के युवा भगवान भरोसे हैं।
बुद्धिराजा ने कहा कि हरियाणा बेरोजगारी में पूरे देश में पहले स्थान पर है। एक ओर जहां सीईटी ग्रुप सी की 20 हजार से ज्यादा भर्तियां अभी तक नहीं हुई हैं, वहीं दूसरी ओर ग्रुप डी की 13500 नौकरियों को 2021 से लंबित रखा है। उन्होंने कहा कि सरकारी स्कूलों में टीजीटी व पीजीटी के 27 हजार 878 अध्यापकों के पदों को अब तक भरा नहीं गया है। पिछले दस साल से जेबीटी की भर्तियां नहीं हुई हैं। सरकारी कॉलेज में असिस्टेंट प्रोफेसर के 62 प्रतिशत पद खाली पड़े हैं। प्रदेश के युवा नौकरी मांगते हैं तो उन्हें इजराइल में काम करने के लिए भेजा जाता है। इस अवसर पर युवा कांग्रेस नेता अंकुश निषाद, मुकेश सिरसवाल, मुकेश सैनी, दुष्यंत चौहान, तुषार, अंकुश, अजय, प्रतीक मंदीप लांबा समेत तमाम कार्यकर्ता मौजूद रहे।