• January 1, 2026

37वां नेशनल गेम्स : करनाल की तनिष्का ने फेनसिंग में दिलाया स्वर्ण पदक

 37वां नेशनल गेम्स : करनाल की तनिष्का ने फेनसिंग में दिलाया स्वर्ण पदक

गोवा में चल रहे 37वें नेशनल गेम्स में सोमवार को फेंसिंग (तलवारबाजी) इवेंट में हरियाणा की झोली में स्वर्ण पदक आया। इस टीम इवेंट में करनाल की तनिष्का ने उत्कृष्ट प्रदर्शन कर फेंसिंग में हरियाणा को पहला स्वर्ण पदक दिलाया। हरियाणा अब तक 45 मेडल जीत चुकी है, जिनमें 18 गोल्ड, 12 रजत और 15 कांस्य पदक शामिल हैं।

नेशनल गेम्स में फेनसिंग इवेंट में दो गोल्ड तथा चार कांस्य पदक हरियाणा के खाते में आए हैं। सोमवार को स्वर्ण जीतने वाली टीम में तनिष्का खत्री, शीतल दलाल, प्राची लोहान और तन्नू गुलिया हिस्सा रही। स्वर्ण पदक विजेता टीम की सदस्य तनिष्का खत्री ने खुशी व्यक्त करते हुए कहा कि हरियाणा सरकार और हरियाणा फेनसिंग एसोसिएशन से हमें मदद मिली है। तनिष्का ने हरियाणा सरकार की खेल नीतियों की सराहना करते हुए कहा कि सरकार की खेल नीति सबसे अच्छी है, जिससे इनाम राशि के साथ-साथ प्रैक्टिस के दौरान भी हमें काफी मदद मिलती है और खिलाड़ियों को प्रोत्साहन मिलता है। सरकार के सहयोग के कारण प्रदेश के खिलाड़ी विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं में भाग ले सकते हैं, जिससे उन्हें अपने प्रदर्शन को निखारने का अवसर मिलता है।

37वें नेशनल गेम्स में हरियाणा के खिलाड़ी लगातार अपना दबदबा बनाए हैं। खबर लिखे जाने तक हरियाणा के खाते में कुल 45 मेडल हैं, जिनमें 18 गोल्ड, 12 रजत और 15 कांस्य पदक शामिल हैं। हरियाणा के खिलाड़ी अभी तक रेसलिंग में एक रजत व एक कांस्य, बैडमिंटन में एक स्वर्ण, फेनसिंग में दो स्वर्ण व चार कांस्य, नेटबॉल में चार स्वर्ण, रगबी में एक स्वर्ण, जिमनास्टिक में चार स्वर्ण, तीन रजत व चार कांस्य, पेनकैक सिल्ट में तीन स्वर्ण, तीन रजत व दो कांस्य, एथलेटिक्स में एक रजत तथा मॉडर्न पेंटाथलॉन में तीन स्वर्ण, चार रजत व चार कांस्य पदक जीत चुके हैं।

Digiqole Ad

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *