• January 3, 2026

हरियाणा में चल रही है झूठ, फूट और लूट की सरकारः हुड्डा

 हरियाणा में चल रही है झूठ, फूट और लूट की सरकारः हुड्डा

हरियाणा में चल रही बीजेपी-जेजेपी की झूठ, फूट और लूट वाली सरकार को जनता सत्ता से बेदखल करने का मन बना चुकी है। प्रदेश में इस बार कांग्रेस पूर्ण बहुमत के साथ सरकार बनाएगी, जो कि गठबंधन की जनविरोधी नीतियों का खात्मा करेगी। यह कहना है पूर्व मुख्यमंत्री और नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा का।

हुड्डा सोमवार को रोहतक में पत्रकार वार्ता को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि हिसार में हुए कांग्रेस के नौवें ‘विपक्ष आपके समक्ष’ कार्यक्रम ने भीषण गर्मी और उमस भरे मौसम के बावजूद भीड़ के सारे रिकार्ड तोड़ दिए। लोगों के जन सैलाब, जज्बे और जोश ने ‘विपक्ष आपके समक्ष’ कार्यक्रम को ‘विकल्प आपके समक्ष’ में तबदील कर दिया। हुड्डा ने कार्यक्रम में पहुंची जनता का धन्यवाद किया और इस सफल आयोजन के लिए बारंबार बधाई दी।

उन्होंने बताया कि कार्यक्रम में बुजुर्गों को छह हजार पेंशन, कर्मचारियों को ओपीएस, तीन सौ यूनिट मुफ्त बिजली, सौ-सौ गज के प्लाट बांटने और ओबीसी क्रीमी लेयर लिमिट को दस लाख करने के साथ शिल्पकारों के लिए ‘विश्वकर्मा कारीगर योजना’ का भी ऐलान किया गया है। इसके तहत केश कला और माटी कला बोर्ड की तर्ज पर बीसी (ए) समाज के शिल्पकारों को प्रोत्साहन दिया जाएगा। हाथ के कारीगरों द्वारा लिए गए ऋण पर पांच प्रतिशत ब्याज से ज्यादा नहीं लिया जाएगा।

भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने आगे बताया कि अब वह प्रदेश अध्यक्ष चैधरी उदयभान के साथ हरियाणा में जिला स्तरीय और उसके बाद 90 विधानसभा स्तरीय कार्यक्रम करेंगे। इसके अलावा सभी जिलों में ‘जन मिलन’ कार्यक्रमों का सिलसिला जारी रहेगा। अगला कार्यक्रम 11 सितंबर को करनाल में होने जा रहा है। हुड्डा ने कहा कि कांग्रेस के कार्यक्रमों में लोगों की हाजरी प्रदेश में बदलाव के साफ संकेत दे रही है। जनता कांग्रेस की सरकार बनाने का मन बन चुकी है।

हुड्डा ने कहा कि रोहतक समेत पूरे हरियाणा में सड़कों की हालत खस्ताहाल है। सीवरेज व्यवस्था ठप पड़ी है। यहां तक कि पीने के लिए लोगों को स्वच्छ पानी भी उपलब्ध नहीं हो पा रहा है। लद्दाख-लेह में एक सैन्य वाहन दुर्घटनाग्रस्त होने के चलते 9 जवानों की शहादत पर हुड्डा ने गहरा शोक व्यक्त किया। उन्होंने शहीदों को श्रद्धांजलि दी और परिवारजनों के प्रति संवेदनाएं व्यक्त की।

Digiqole Ad

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *