युवा हर प्रकार के नशे से रहें दूर: मनोहर लाल

हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने प्रदेश के युवाओं का आह्वान करते हुए कहा कि वह जीवन में हर प्रकार के नशे से दूर रहें और प्रदेश व देश के भविष्य को सुरक्षित रखें। नशीले पदार्थों के सेवन से पूरा परिवार बर्बाद हो जाता है तथा समाज भी दूषित होता है। सरकार नशा मुक्त हरियाणा अभियान के तहत विभिन्न कार्यक्रमों के माध्यम से लोगों को नशे के दुष्प्रभावों के प्रति लगातार जागरूक कर रही है। हर नागरिक नशा मुक्त हरियाणा अभियान में अपना योगदान दें।
मुख्यमंत्री मनोहर लाल रोहतक में आयोजित राहगीरी अपनी राहें, अपनी जिंदगी कार्यक्रम में युवाओं तथा शहरवासियों को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने गुरुकुल लाढौत के विद्यार्थियों के प्रस्तुत किये गए मलखंब की प्रशंसा की तथा गुरुकुल को अपने निजी कोष से दो लाख रुपये की राशि देने की घोषणा की। लाल ने कहा कि प्रदेश का युवा चमकते हुए सितारे के समान है, जो प्रदेश व देश को उन्नति के पथ पर अग्रसित कर रहे है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में देश की जनसंख्या का मात्र दो प्रतिशत आबादी निवास करती है। इसके बावजूद देश की सेना में 11 प्रतिशत जवान हरियाणा प्रदेश के हैं। खेलों में भाग लेने वाला लगभग हर तीसरा खिलाड़ी हरियाणा से है तथा मेडल जीतने की रेस में भी हरियाणा के खिलाड़ी हमेशा अव्वल रहे हैं।मुख्यमंत्री लाल ने प्रदेश के किसान, जवान व पहलवानों को धाकड़ बताते हुए कहा कि हरियाणा के वीर जवान पूरी मेहनत व लगन से हर कार्य को करते है।
उन्होंने रोजमर्रा की तनाव भरी जिंदगी से निजात पाने व तरोताजा होने के लिए राहगिरी कार्यक्रम को महत्वपूर्ण बताया और कहा कि सरकार द्वारा गत दिनों लगभग 25 दिन तक प्रदेश में नशा मुक्त हरियाणा अभियान का संदेश जन-जन तक पहुंचाने के लिए साइक्लोथॉन का आयोजन किया गया। लगभग 1978 किलोमीटर का सफर तय कर साइक्लोथॉन के माध्यम से लोगों को नशे के दुष्प्रभावों से अवगत करवाया गया। इस साइक्लोथॉन में एक लाख 60 हजार लोगों ने भागीदारी की तथा 5 लाख लोग इन कार्यक्रमों में शामिल हुए।
उन्होंने कहा कि वे साइकिल पर इसी सड़क पर प्रतिदिन 32 किलोमीटर तक शिक्षा ग्रहण करने के लिए आते-जाते थे। उन्होंने राहगिरी कार्यक्रम को अनूठा कार्यक्रम बताते हुए कोविड संक्रमण के बाद दोबारा राहगिरी कार्यक्रम शुरू करने पर आयोजकों को बधाई दी। राहगिरी कार्यक्रम से त्याग एकता और समर्पण का भाव मिलता है। मुख्यमंत्री ने विश्व की एक नम्बर टैबल टैनिस खिलाड़ी बनने पर सुहाना सैनी को राहगिरी कार्यक्रम के मंच से सम्मानित किया। उन्होंने कहा कि अन्य युवा भी खिलाडियों से प्ररेणा लेकर जीवन में उच्च मुकाम हासिल करें। उन्होंने कार्यक्रम स्थल पर पेंटिंग, मेहंदी व वॉल पेंटिंग के प्रतिभागियों की कृतियों का अवलोकन किया।
