• November 22, 2024

हरियाणा के बड़े शहरों में बनेगी शूटिंग रेंज: मनोहर लाल

 हरियाणा के बड़े शहरों में बनेगी शूटिंग रेंज: मनोहर लाल

मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि सरकार प्रदेश के बड़े शहरों में शूटिंग रेंज स्थापित करेगी ताकि खिलाडी और अच्छा प्रदर्शन कर प्रदेश व देश का नाम रोशन कर सकें। प्रदेश के खिलाडिय़ों ने राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर पर उत्कृष्ट प्रदर्शन कर प्रदेश व देश का नाम रोशन किया है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में देश की छवि विश्व में और बेहतर हुई है तथा अब भारत विश्व के पांच महत्वपूर्ण देशों में शामिल हो गया है।

मुख्यमंत्री मनोहर लाल आज म्हारा रोहतक राहगिरी कार्यक्रम के बाद प्रेस प्रतिनिधियों से वार्ता कर रहे थे। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार खिलाडिय़ों को बेहतर सुविधाएं प्रदान करने के लिए नई खेल नीति लागू की है। उन्होंने चीन में आयोजित किये जा रहे एशियाड खेलों में पदक जीतने वाले खिलाडिय़ों को बधाई देते हुए कहा कि सरकार ने शूटिंग को बढ़ावा देने के लिए बड़े शहरों में शूटिंग रेंज स्थापित करने का निर्णय किया है। एशियन खेलों में देश के शूटरों ने अब तक का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया है। उन्होंने कहा कि प्रदेश के धाकड़ पहलवान पूरे मनोबल के साथ अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते है। उन्होंने नया नारा देते हुए कहा कि जय जवान, जय किसान, जय विज्ञान, जय पहलवान, ये सब हमारी शान हैं।

मनोहर लाल ने कहा कि समय के साथ मनोरंजन आदि के तरीकों में बदलाव हुआ है। प्राचीन समय में शरीर को तरोताजा रखने तथा मनोरंजन के लिए सांझे खेल, मेले व कुश्ती दंगल का आयोजन किया जाता था। वर्तमान समय में राहगीरी कार्यक्रम से कुछ पल के लिए हम जिंदगी के तनाव को भूलकर ताजगी व स्फूर्ति का एहसास करते है।

उन्होंने कहा कि राज्य सरकार लोगों को नशा मुक्त अभियान के बारे में विभिन्न कार्यक्रमों के माध्यम से जागरूक कर रही है। राहगिरी कार्यक्रम से जनजागरण का कार्य भी बखूबी हो रहा है। उन्होंने कहा कि सरकार की ओर से धान की खरीद शुरू कर दी गई है तथा धान की गुणवत्ता पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है। सरकार मंडियों में किसानों को सभी मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध करवा रही है। इस अवसर पर प्रदेश के ऊर्जा एवं कारागार मंत्री रणजीत सिंह, लोकसभा सांसद अरविंद शर्मा, भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष व पूर्व मंत्री मनीष ग्रोवर सहित अन्य गणमान्य उपस्थित थे।

Digiqole Ad

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *