• October 19, 2025

पाक हिंगलाज और शारदा मंदिरों का कराएं तत्काल पुनर्निमाण, वरना अंजाम होगा घातक : प्रबोधानंद

 पाक हिंगलाज और शारदा मंदिरों का कराएं तत्काल पुनर्निमाण, वरना अंजाम होगा घातक : प्रबोधानंद

पाकिस्तान स्थित 51 पीठों में से एक मां हिंगलाज भवानी के मंदिर को पाकिस्तान सरकार ने बुलडोजर से ध्वस्त किया है। एलओसी पर विद्यमान शारदा पीठ का महत्वपूर्ण मंदिर भी सरकार ने बुलडोजर से ध्वस्त किया है। यह दोनों मंदिर सनातन धर्म के मानने वालों के लिए महत्वपूर्ण मंदिर हैं, जिसको तोड़कर पाकिस्तान ने अपनी नियत और इरादा स्पष्ट कर दिया है। यह मंदिर तोड़ना नहीं बल्कि सनातन संस्कृति पर हमला है। पूरे विश्व के सनातनियों का अपमान है और यह अपमान किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जा सकता। हिंदू रक्षा सेना पाकिस्तान के इस कृत्य की घोर निंदा करती है।

यह बात हिंदू रक्षा सेना के प्रमुख महामण्डलेश्वर स्वामी प्रबोधानंद गिरि महाराज ने चण्डीघाट स्थित गौरी शंकर गौशाला में पत्रकारों से वार्ता करते हुए कही। उन्होंने कहाकि सनातन धर्म पर हमला करके पाकिस्तान के समूल नष्ट होने का समय आ गया है। और पूरे विश्व के सनातनियों को एक साथ खड़े होकर पाकिस्तान की घोर निंदा करनी चाहिए। पूरे विश्व में मानवता को मानने वाले तथा शांति की स्थापना करने वाले विश्व के लोगों को एक साथ इकट्ठे होकर पाकिस्तान का बहिष्कार करना चाहिए। पाकिस्तान सरकार आतंकवादी राक्षसों की सरकार हो गई है।

हिंदू रक्षा सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष महामंडलेश्वर स्वामी प्रबोधानंद गिरि महाराज ने कहा कि अब समय आ गया है, इस धरती से पाकिस्तान का सफाया कर देना चाहिए। उसके अस्तित्व को खत्म करना चाहिए। उन्होंने सभी सनातनियों के साथ संकल्प लेते हुए विश्व के सनातनियों का आवाहन किया कि पुनः पाकिस्तान में हिंगलाज भवानी का मंदिर बनाएंगे तथा शारदा पीठ का भी पुनर्निर्माण करेंगे।

उन्होंने कहाकि श्री राम मंदिर के निर्माण के बाद पाकिस्तान चलो का नारा लगाया जाएगा और पाकिस्तान के मानवता विरोधी सनातन विरोधी मंसूबों को मुंहतोड़ जवाब दिया जाएगा। उन्होंने भारत सरकार से आग्रह किया कि वह पाकिस्तान सरकार को तत्काल पुनः दोनों मंदिरों को बनवाने व इसके विरूद्ध जाने पर परिणाम भुगतने को तैयार रहने की चेतावनी दे। कहाकि अब समय आ गया है कि सभी सनातनियों को तथा मानवता वादियों को एक साथ इकट्ठे होकर मानवता को बचाने के लिए पाकिस्तान को सबक सिखाया जाए।

महामंडलेश्वर स्वामी प्रबोधानंद गिरि महाराज ने कहाकि हिंदू रक्षा सेना पूरे देश में तथा विश्व में पाकिस्तान के कुकृत्यों के खिलाफ आंदोलन चलाएगी तथा पाकिस्तान को सबक सिखाने का काम किया जाएगा। उन्होंने कहाकि पाकिस्तान हमारे धैर्य की परीक्षा ना लें, अगर एक बार धैर्य टूटा तो पाकिस्तान विश्व के नक्शे से समाप्त हो जाएगा। पाकिस्तान बिना विलंब करे अपनी गलती सुधारते हुए मां भवानी हिंगलाज माता का मंदिर बनाये तथा शारदा पीठ का मंदिर का भी पुनर्निर्माण कराये। अन्यथा पाकिस्तान को इसके भयंकर परिणाम भुगतने होंगे।

पत्रकार वार्ता के दौरान बाबा बलराम दास हठयोगी, स्वामी ऋषिश्वरांनद महाराज आदि मौजूद रहे।

Digiqole Ad

Rama Niwash Pandey

https://ataltv.com/

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *