डीएमके के मंत्री उदयनिधि और सांसद ए राजा के विरुद्ध सनातन धर्म सभाओं ने किया विरोध

श्री सनातन धर्म प्रतिनिधि सभा पंजाब के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉक्टर देशबंधु ने कहा कि तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन के बेटे और राज्य के खेल एवं युवा मामलों के मंत्री उदयनिधि स्टालिन, सांसद ए राजा ने सनातन धर्म के खिलाफ जो टिप्पणी की है, वह सनातन धर्म को बदनाम करने की एक बहुत बड़ी साजिश है, जिसका श्री सनातन धर्म प्रतिनिधि सभा मुंहतोड़ जवाब देगी।
उन्होंने कहा कि तमिलनाडु प्रदेश के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन के पुत्र मंत्री उदयनिधि स्टालिन न योजनाबद्ध रूप से सनातन धर्म का उन्मूलन विषय पर आयोजित कार्यक्रम में बोले गए लिखित बयान पर ध्यान देने की जरूरत है। उन्होंने अपने बयान में सनातन धर्म को डेंगू, मलेरिया, कोविड आदि बीमारियों से तुलना करते हुए जड़ से समाप्त करने का आह्वान किया गया। इसके उपरान्त डीएमके के लोकसभा सदस्य और केन्द्र सरकार के पूर्व मंत्री ने सनातन धर्म की तुलना कोढ़, एचआईवी जैसे रोगों से की है।
उन्होंने कहा कि एक राजनेता का यह बयान अत्यन्त दुर्भाग्यपूर्ण है। सभा प्रत्येक स्तर पर इस की कठोर भर्त्सना एवं विरोध करती है।
सभा ने पूरे देश में अपनी-अपनी स्थानीय सनातन धर्म सभाओं और महाबीर दलों की बैठक करके इस प्रस्ताव की बयान की भर्त्सना का प्रस्ताव पारित किया। उन्होंने कहा कि सनातन धर्म सभा पुरजोर तरीके से राजनैतिक स्तर से ऊपर उठ कर ऐसी ताकतों को करारा जवाब देगी। उन्होंने कहा कि ऐसे कृतघ्न लोगों को सही समय पर सही उत्तर दिया जाएगा।
