• December 24, 2024

हरिद्वार पहुंचने पर सोनीपत सांसद ब्रह्मचारी का पार्टी कार्यकर्ताओं ने किया स्वागत

 हरिद्वार पहुंचने पर सोनीपत सांसद ब्रह्मचारी का पार्टी कार्यकर्ताओं ने किया स्वागत

हरिद्वार, 14 जुलाई । दो दिवसीय दौरे पर हरिद्वार पहुंचे हरियाणा के सोनीपत सांसद सतपाल ब्रह्मचारी का कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने स्वागत किया। भूपतवाला स्थित आश्रम में सांसद सतपाल ब्रह्मचारी ने कार्यकर्ताओं की समस्याएं सुनी। इस दौरान उन्होंने कहा कि अब उनकी जिम्मेदारी सोनीपत की जनता के प्रति अधिक हो गई है। उत्तराखण्ड की राजनीति में स्वयं हस्तक्षेप नहीं करेंगे। हाईकमान उत्तराखंड में कोई जिम्मेदारी सौंपेगा तो उसका पालन किया जाएगा।

उन्होंने कहा कि सोनीपत की जनता ने जिस विश्वास के साथ उन्हें संसद पहुंचाया है उसे बरकरार रखेंगे। सोनीपत की जनता के साथ दिन-रात खड़े हैं और उनकी मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध करवाई जाएंगी। सोनीपत के हर वर्ग ने उनको वोट दिया जिसके कारण जीत हासिल हुई।

उन्होंने कहा कि हरिद्वार उनकी कर्मभूमि है। पिछले 47 वर्षों से हरिद्वार में रहे हैं और जनता की सेवा की है। हरिद्वार में आना जाना लगा रहेगा। जनता ने बहुत साथ दिया। अब सोनीपत में जनता की सेवा करने का अवसर आया है।

युवा नेता नितिन तेश्वर, तरुण व्यास ने कहा कि सांसद सतपाल ब्रह्मचारी चाहे सोनीपत में रहे, लेकिन हरिद्वार उनके दिल में बसता है। उनके द्वारा कोरोना काल में हरिद्वार की जनता के लिए आश्रम के दरवाजे खोल दिए थे। हरिद्वार और अन्य प्रदेशों के लोगों को बहुत मदद की गई। अब सोनीपत की सेवा में लगे हैं।

Digiqole Ad

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *