रजिस्ट्रार ऑफिस में हुई गड़बड़ी की हो सीबीआई जांच : आआपा
आम आदमी पार्टी (आआपा) ने देहरादून रजिस्ट्रार ऑफिस में हुई फर्जी रजिस्ट्रियों में गड़बड़ी की जांच सीबीआई से कराने की मांग की है।
आम आदमी पार्टी के महानगर अध्यक्ष अनिल सती ने कहा कि लंबे समय से देहरादून रजिस्ट्रार ऑफिस में फर्जी रजिस्ट्रियों के जरिए भू-माफिया उत्तराखंड की जमीनों को ठिकाने लगाने का काम कर रहे थे। अब तक 20 से भी ज्यादा फर्जी रजिस्ट्रियों की खबर सामने आई है। यदि इसकी सीबीआई की जांच होगी तो कई और जमीन संबंधित घोटाले सामने आएंगे। एक के बाद एक जमीनों के फर्जीवाड़ों का खुलासा होने से भू माफिया की पोल खुल गई है।
कहाकि रजिस्ट्रार ऑफिस में हुई गड़बड़ियों में गिरफ्तार वरिष्ठ अधिवक्ता कमल विरमानी का कई नेताओं और सफेदपोशों के साथ गहरे संबंध हैं। ऐसे में जांच सही दिशा में होने की संभावना कम ही नजर आ रही है। यदि इसकी सही से जांच की जाए तो कई रासूखदारों और बड़े नेताओं के नाम भी सामने आ सकते हैं। अब तक 9 लोगों की गिरफ्तारी से स्पष्ट हो गया है कि फर्जी रजिस्ट्री के माध्यम से करोड़ों रुपये की हेरफेर कर सरकारी अथवा गैर संपत्तियों को ठिकाने लगाने का काम किया गया है। उन्होंने पूरे प्रकरण की सीबीआई जांच की मांग करते हुए प्रदेश में सख्त भू- कानून लागू की मांग करते हुए दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की मांग की।



