बिना साइलेंसर वाली कांवड़ियों की 10 बाइक की सीज, लगाया जुर्माना
कांवड़ मेले में पुलिस प्रशासन व्यवस्थाओं के प्रति गंभीर नजर आ रहा है। मेले का सकुशल सम्पन्न कराने के लिए पुलिस जी जान से जुटी है।
इसी के चलते कांवड़ मेले में पुलिस प्रशासन द्वारा बिना साइलेंसर के दुपहिया वाहनों को प्रतिबंधित किया गया है। इसी के चलते चौकी काली नदी बॉर्डर पर भगवानपुर पुलिस ने बिना साइलेंसर की बाइकों से गंगा जल लेने आ रहे कांवडि़यों की दस बाइकों को पुलिस ने सीज किया, साथ ही 4 बाइकों पर ढाई हजार का जुर्माना लगाया।