• February 6, 2025

महिला का पर्स छीनकर भागने वाला आरोपित गिरफ्तार, दूसरे की तलाश जारी

 महिला का पर्स छीनकर भागने वाला आरोपित गिरफ्तार, दूसरे की तलाश जारी

हरिद्वार, 17 जुलाई  लखनऊ से हरिद्वार घूमने आई महिला का पर्स छीनने के आरोपित को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस आरोपित के साथी की तलाश में जुटी है। पुलिस ने आरोपित के पास से चोरी किए जेवर, नकदी, 4 एटीएम कार्ड व मोबाइल बरामद किया है।

पुलिस के मुताबिक लखनऊ निवासी प्रियंका अग्निहोत्री निवासी प्लाट नं. 191 अर्जुन गंज लखनऊ उत्तर हरिद्वार घूमने के लिए आई थी। इसी दौरान 15 जुलाई को दो अज्ञात बाइक सवार झट्पटामारों ने उनका पर्स छीन लियाऔर फरार हो गए थे। पीड़िता ने इस संबंध में नगर कोतवाली में तहरीर देकर अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था।

आरोपितों को पकड़ने के लिए पुलिस ने घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों को चेक किया। मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने औद्यौगिक रोड मारुति 2 ब्लू बरसाती रपटे के पास से एक आरोपित राजेश कुमार शारदा घाट थाना टनकपुर वार्ड नं. 1 चम्पावत को चोरी के सामान के साथ गिरफ्तार किया। आरोपित से पूछताछ में उसके साथी कलीम अंसारी उर्फ बंगारी पुत्र हलीम उर्फ लिम्बू निवासी ग्राम कटारपुर थाना पथरी हरिद्वार का नाम प्रकाश में आया है। पुलिस आरोपित की तलाश में जुटी है। पुलिस ने आरोपित के पास से दो सोने की बालिया, 01 आई फोन, 4 एटीएम कार्ड व पांच हजार की नकदी बरामद की है। पुलिस ने आरोपित के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसका चालान कर दिया है।

Digiqole Ad

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *