• October 22, 2025

विदेश भेजने के नाम पर धोखाधड़ी करने का एजेंट पर लगाया आरोप

 विदेश भेजने के नाम पर धोखाधड़ी करने का एजेंट पर लगाया आरोप

विदेश में नौकरी करने गए बेटे को वापस बुलाने और विदेश भेजने वाले एजेंट से ढाई लाख रुपये की रकम वापस दिलाने की मांग करते हुए एक महिला ने शिकायती पत्र देकर पुलिस उपाध्यक्ष से न्याय की गुहार लगाई है।

महिला जुल्फाना पत्नी स्व. इलियास निवासी सुल्तानपुर आदमपुर का आरोप है कि विदेश में नौकरी दिलाने वाले एक एजेंट शमीम उर्फ बुच्चा पुत्र अख्तर कुरैशी निवासी सुलतानपुर आदमपुर ने 25 जून 2023 को उसके बेटे मोहम्मद शाहनवाज अली पुत्र स्व. इलियास को सऊदी अरब में नौकरी दिलाने की बात कहकर उससे लगभग ढाई लाख रुपये ले लिये और उसके पुत्र को सऊदी अरब में भेज दिया। जहां पर एग्रीमेंट के हिसाब के अनुरूप काम न देकर किसी ठेकेदार के अंतर्गत काम करवाया जा रहा है। महिला का आरोप है कि उसके पुत्र को बंधक बनाकर बिना मजदूरी के ग्राइंडर मशीनों पर 16-16 घंटे काम कराया जा रहा है। जबकि एग्रीमेंट के अनुसार 9 घंटे कार्य करने के बदले वेतन लगभग 1500 रियाल दिए जाने की बात कही गई थी।

उन्होंने कहाकि जब इस बारे में एजेंट शमीम उर्फ बुच्चा से संपर्क किया गया तो शमीम ने उसके साथ अभद्र व्यवहार किया और गाली गलौज करते हुए मारपीट की तथा धमकी दी। वहीं महिला की तहरीर पर पुलिस क्षेत्राधिकारी मनोज ठाकुर ने लक्सर कोतवाली को जांच के आदेश दे दिए हैं।

Digiqole Ad

Rama Niwash Pandey

https://ataltv.com/

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *