स्मैक तस्कर गिरफ्तार, बाइक जब्त
ड्रग्स फ्री देवभूमि मिशन अभियान के तहत शहर कोतवाली पुलिस ने एक आरोपित को स्मैक के साथ गिरफ्तार किया है। पुलिस ने तस्करी में प्रयुक्त बाइक को भी जब्त करते हुए आरोपित के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसका चालान कर दिया है।
शहर कोतवाली पुलिस ने चैकिंग के दौरान ऋषिकुल पुल के पास से एक आरोपित अंकित कुमार पुत्र रंकेश निवासी प्रेमपुरी म.न.155/ए कोतवाली मुजफ्फरनगर उ.प्र. हाल जमालपुर ज्वालापुर हरिद्वार को 6.15 ग्राम स्मैक के साथ गिरफ्तार किया। पुलिस ने तस्करी में प्रयुक्त बाइक को भी सीज कर दिया है।




