पुलिस ने की 05 के खिलाफ गुण्डा एक्ट की कार्रवाई
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देशन पर जनपद के थाना भगवानपुर क्षेत्र में सुसंगठित अपराधी अवैध रूप से उगाही करने वालों के विरुद्ध पांच के खिलाफ गुण्डा एक्ट की कार्रवाई की है। गुंडा एक्ट में निरुद्ध किए गए पांचों आरोपितों को लम्बा आपराधिक इतिहास है।
पुलिस के मुताबिक गुंडा एक्ट में निरुद्ध किए गए पांचों आरोपित अपने दैनिक खर्चों की पूर्ति के लिए अवैध शराब, चोरी, अवैध हथियार के अवैध कार्याें मे संलिप्त रहकर अवैध रूप से धनोपार्जन करने के कारण जनता व समाज में इनका भय व्याप्त है। इसके तहत पुलिस ने गुंडा एक्ट की कार्रवाई करते हुए जिला मजिस्ट्रेट हरिद्वार को जिला बदर करने के लिए रिपोर्ट प्रेषित की है।
गुंडा एक्ट में निरुद्ध किए गए पांचों आरोपितों के नाम इकराम निवासी ग्राम धीरमजरा, अरुण निवासी ग्राम सिसौना, अभिषेक निवासी ग्राम छापुर, मनू निवासी ग्राम ईदगाह कॉलोनी व चन्द्रपाल निवासी ग्राम खेलपुर थाना भगवानपुर जनपद हरिद्वार हैं। पांचों के खिलाफ विभिन्न थानों में 15 मुकदमे दर्ज हैं।
