चोरी के मोबाइलों के साथ एक गिरफ्तार

जनपद के भगवापुर कोतवाली पुलिस ने चोरी के दो मोबाइल के साथ एक आरोपित को गिरफ्तार किया है।
पुलिस ने क्षेत्र के ग्राम फकरेड़ी से एक आरोपित को दोनों चोरी किए गए मोबाइल के साथ धर दबोचा। पूछताछ में आरोपित ने अपना नाम सोनू पुत्र शमशाद निवासी ग्राम छांछरेकी थाना गागलहेड़ी जिला सहारनपुर उ.प्र.बताया। पुलिस ने आरोपित के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसका चालान कर दिया है।
गौरतलब है कि कोतवाली क्षेत्र के ग्राम तेज्जूपुर निवासी सोनी का अज्ञात चोरों ने घर के अंदर रखे दो मोबाइल फोन 2 सितम्बर को चोरी कर लिए थे। इसके संबंध में पीडि़त ने पुलिस को तहरीर देकर मुकदमा दर्ज कराया था।
