हरदोई: धरने पर बैठे निर्दलीय प्रत्याशी, जानें क्या है पूरा मामला…
हरदोई: प्रदेश में आज पहले चरण चरण के मतदान के बीच हरदोई से बड़ी खबर सामने आ रही है | बता दें कि भाजपा से निष्कासित और निर्दलीय चुनाव लड़ रहे अनुराग मिश्रा धरने पे बैठ गए है | सेक्टर मजिस्ट्रेट के कैंपस से बाहर किए जाने को लेकर उन्होंने धरना शुरू कर दिया। हालांकि कुछ देर बाद उन्होंने धरना समाप्त कर दिया।
आपको बता दें कि निर्दलीय प्रत्याशी वोट डालने वालों पर जबरन अपने पक्ष में वोट डालने को लेकर दबाव डाल रहे है | इसको लेकर वहां मौजूद सेक्टर मजिस्ट्रेट ने निर्दलीय प्रत्याशी को वोटर पर दबाव न बनाने की चेतावनी दी। इसको लेकर अनुराग मिश्रा ने कैंपस में ही धरना शुरू कर दिया।
बिहार: नितीश सरकार को झटका ! जातिगत जनगणना पर लगी रोक
अनुराग मिश्रा ने धरना समाप्त कर अपने साथियों को बाहर भेज दिया। बता दें कि सेक्टर मजिस्ट्रेट निर्दलीय प्रत्याशी अनुराग मिश्रा के पहुंचे। उनसे बात करने के बाद समझा बुझाकर मामला शांत करा दिया। हालांकि इस दौरान परिसर में गहमागहमी बनी रही।