Happy New Year Wishes: नववर्ष की शुभकामनाएं देने के लिए अपनों को भेजें ये खूबसूरत एसएमएस
साल 2023 जाने के बाद एक नई उमंग और नए लक्ष्यों के लेकर नया साल 2023 हम सभी का इंतजार कर रहा है। नए साल के आगाज को लेकर पूरी दुनिया में जश्न का माहौल है। इस बार नया साल 1 जनवरी रविवार को रहा है। रविवार के दिन नए साल का स्वागत पूरे एंजॉय के साथ होगा। इस बार का नए साल का जश्न बहुत जोश से भरा होगा। नए साल के मौके सभी अपने-अपनों को नए साल का तोहफा देते हैं और एक दूसरों को नए साल की विशेज भी देते हैं। आप भी हो जाए नए साल के जश्न में शामिल और इन मैसेज के साथ अपने-अपनों को दें नए साल की शुभकामनाएं

आंखों में सजे हैं जो भी सपने,
और दिल में छुपी हैं जो भी इच्छाएं,
यह नया साल सब सच कर जाए,
आपके लिए है हमारी यही शुभकामनाएं।
-Happy New Year 2023
![]()
दुख तकलीफें लेकर जाए पुराना साल,
नई उमंगे, नई ऊर्जा लेकर आए
नया साल
Happy New Year 2023
रंग जमेगा, महफिल जमेगी
नए साल में आपको कामयाबी मिलेगी
हर किसी को दिल से यही दुआ
नया साल मुबारक हो
Happy New Year 2023

कड़े फैसले करने होंगे,
कई शिखर भी चढ़ने होंगे।
डग मग पांव करेंगे लेकिन,
बस आगे ही बढ़ने होंगे।
हैप्पी न्यू ईयर