पुलिस पर लगा हाजत में पिटाई का आरोप
पूर्वी चंपारण,03 अगस्त ।जिले के हरपुर थाना क्षेत्र की एक महिला ने हरपुर थानेदार पर निर्दोष पति को पकड़कर हाजत में बंद कर क्रूरतापूर्वक पिटाई करने का आरोप लगाया है। साथ हीं महिला ने उसके पति को जख्मी करने और 5000 रुपया लेकर छोड़ने और बाकी 10 हज़ार रुपया का निर्धारित तिथि तक देने का गंभीर आरोप भी पुलिस पर लगाया है।
पीड़ित जख्मी विनोद पंडित को शुक्रवार को इलाज के लिए मोतिहारी सदर अस्पताल लाया गया। पीड़ित के शरीर पर पिटाई के कई निशान बने हुए हैं। पीड़ित की पत्नी उर्मिला देवी ने एएसपी को आवेदन देकर न्याय की गुहार लगायी है।वही एएसपी ने रक्सौल डीएसपी को पूरे मामले की जांच का निर्देश दिया है।पिटाई से जख्मी विनोद पंडित की पत्नी ने बतायी की उसके पति पर आज तक 107 का भी मामला दर्ज नही है।वह मजदूरी कर परिवार का भरण पोषण करता है।बावजूद इसके मेरे साथ ज्यादती की गई।उसने बतायी कि शेष पैसा के लिए सादे कागज पर हस्ताक्षर भी करवाया और धमकी दिया गया कि अगर कही भी मुंह खोला तो शराब के केस में पकड़कर जेल भेज देंगे।
इस मामले के सामने आने के बाद मोतिहारी पुलिस की कार्यशैली पर लोग गंभीर सवाल खड़ा कर रहे है।