बिलासीपाड़ा के लक्षीगंज में ओलावृष्टि और तूफान से तबाही
जिला के बिलासीपाड़ा उप मंडल के विभिन्न हिस्सों में भीषण ओलावृष्टि और भयंकर आंधी चल रही है। आसमान से बड़े-बड़े ओला गिरते देख स्थानीय लोग हैरान और परेशान हैं।
स्थानीय लोगों ने बताया है कि लक्षीगंज में एक किलो से अधिक वजन के ओला गिरने के साथ ही तेज आंधी से अलग-अलग इलाकों में लोगों के बीच दहशत फैल गई है। मिली जानकारी के अनुसार रविवार की रात से मौसम की मार से स्थानीय लोगों के बीच हाहाकार की स्थिति पैदा हो गयी।
ओलावृष्टि और तूफान से घरों को जहां नुकसान हुआ है, वहीं पेड़ और बिजली के खंभे उखड़ गये हैं, जिसके चलते यातायात व्यवस्था भी बाधित हुई है।
मिली जानकारी के अनुसार ओलावृष्टि औऱ तूफान के चलते काफी नुकसान हुआ है। सुबह से लोग घरों की मरम्मत में जुटे हुए हैं। बिलसपाड़ा उपमंडल के लक्षागंज, उदमारी, फुटकीबारी के पूरे इलाके में अभी भी मौसम का मिजाज खराब है।