• October 19, 2025

गुरुग्राम: प्रॉपर्टी की जांच के लिए नेताओं के होने चाहिए नार्को टैस्ट: नवीन जयहिंद

 गुरुग्राम: प्रॉपर्टी की जांच के लिए नेताओं के होने चाहिए नार्को टैस्ट: नवीन जयहिंद

गुरुग्राम, 25 जुलाई। जयहिंद सेना सुप्रीमो एवं आम आदमी पार्टी के पूर्व हरियाणा प्रदेश अध्यक्ष नवीन जयहिंद ने कहा कि राजनीति में आकर नेताओं ने अकूत संपत्ति अर्जित कर ली है। उनकी संपत्तियों की जांच होनी चाहिए। साथ ही उनके नार्को टैस्ट भी होना चाहिए, ताकि सच्चाई सामने आ सके।

नवीन जयहिंद गुरुवार को यहां पत्रकारों से बात कर रहे थे। पत्रकार वार्ता में घी और लंगोट लेकर पहुंचे नवीन जयहिंद ने कहा कि हरियाणा में राज्य सभा का चुनाव होने जा रहा है। वे भी इस चुनाव में हिस्सा लेंगे। उन्होंने गुरुग्राम जिला के सभी विधायकों के मोबाइल नंबर जारी करते हुए कहा कि आम जनता विधायकों से बात करे। उनके लिए समर्थन की अपील करके। अपनी समस्याओं की जानकारी भी दे। साथ ही विधायकों के लिए भी यह अवसर है कि जब भी किसी का फोन आए तो वे अपने भविष्य के लिए वोट भी पक्के कर सकते हैं। जयहिंद ने मोबाइल नंबर-7027822822 जारी करते हुए जनता से अपील की कि इस नंबर पर कॉल करके वोट जरुर डालें।

जयहिन्द ने बताया की सरपंच, हरियाणा पुलिस, आशा वर्कर्स, दलित, बाहरी भर्ती, खेल कोटा, पहरावर, फैमिली आईडी ये मुद्दे उन्होंने उठाए हैं। जिन भी लोगों को इन मुद्दों के उठने से लाभ हुआ है वे लोग अपने-अपने विधायकों को फोन जरूर करें।

नवीन जयहिन्द ने हरियाणा में होने वाले राज्यसभा के चुनावी मैदान में पक्ष व विपक्ष के लिए पहले नंबर की छुट्टी बोल रखी है। अगर पक्ष या विपक्ष के पास कोई संघर्षशील व योग्य उम्मीदवार है, जिसने 21 साल सरकारों से लड़ाई लड़ी हो तो उसे हमारे सामने लाए। ऐसे उम्मीदवार को मैदान में उतारें। उन्होंने कहा कि वे डबल ईंजन की नहीं चार-चार र्इंजन की सरकारों से लड़ाई लड़ रहे हैं। अपने समर्थन के लिए उन्होंने महम के विधायक बलराज कुंडू का भी आभार जताया।

नवीन जयहिंद ने कहा कि पूर्व सीएम हुड्डा कहते हैं कि दुष्यंत चौटाला उम्मीद उतारे और दुष्यंत चौटाला कहते हैं भूपेंद्र हुड्डा उम्मीदवार उतारेंगे। उन्होंने कहा कि अगर वे ईडी-सीबीआई से डर रहे हैं तो उन्हें हमारे तम्बू में भेज दें। जयहिंद ने कहा कि दुष्यंत चौटाला अपना व अपनी माता का समर्थन हमें दे दे। भूपेंद्र ङ्क्षसह हुड्डा अपना समर्थन दे दें।

Digiqole Ad

Rama Niwash Pandey

https://ataltv.com/

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *