कैथल में गरजे अतिथि अध्यापक, किया प्रदर्शन
हरियाणा अतिथि अध्यापक मंच के बैनर तले सैकड़ों गेस्ट टीचर्स ने शनिवार को शहर की सड़कों पर प्रदर्शन किया। प्रदर्शन के बाद अध्यापक राज्य मंत्री कमलेश ढा़डा व व विधायक लीलाराम के आवास पर पहुंचकर उनके प्रतिनिधियों को अपनी मांगों का ज्ञापन दिया।
शनिवार को अतिथि अध्यापक जोहर पार्क में एकत्र हुए और एक सभा की। जिला प्रधान सुशील ढुल ने कहा कि 2013 में जब कांग्रेस सरकार में नियमित की मांग को लेकर गेस्ट टीचर आमरण-अनशन पर बैठे हुए थे तो उस समय के बीजेपी के प्रदेशाध्यक्ष रामबिलास शर्मा ने लिखित में वायदा किया था। वर्तमान स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज और पूर्व वित मंत्री कैप्टन अभिमन्यु ने दो बार जाकर जंतर मंतर पर वायदा किया था और 2014 के घोषणा पत्र में भी सरकार ने गेस्ट टीचरों को नियमित करने का वायदा किया था, लेकिन 9 वर्ष का कार्यकाल बीत जाने के बाद भी आज तक गेस्ट टीचरों की सरकार ने अपना वायदा पूरा नहीं किया।
पूर्व राज्य वरिष्ठ उपप्रधान मास्टर सुभाष चन्द और राज्य कार्यकारिणी सदस्य विकास राविश ने कहा कि गेस्ट टीचरों को नियमित करना तो दूर की बात इसके विपरीत सरकार पिछले 9 वर्षों से कभी नियमित भर्ती के नाम पर कभी ट्रान्स्फर और प्रमोशन का बहाना बनाकर गृह जिले से दूर 200 से 300 किलोमीटर ट्रान्सफर कर परेशान कर रही है।
महिला विंग की राज्य कार्यकारिणी सदस्य श्रीमती रामरती मलिक, जिला महिला विंग कार्यकारिणी सदस्य श्रीमती हरजीत कौर, सुमन नांदल,नीतू ढांडा, सुजाता, सुनीता और कुलजीत कौर ने कहा कि एक तरफ तो हरियाणा सरकार बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ का ढिंढोरा पीट रहीं और दूसरी और महिला गेस्ट टीचरों को नियमित न करके और गृह जिले से दूर दराज बगैर कोई सुविधा के 200 से 300 किलोमीटर ट्रांसफर कर महिलाओं का शोषण करने पर तुली हुईं है। राज्य वरिष्ठ उपप्रधान मास्टर सुभाष चन्द ने मांग की है कि सरकार 58 वर्षीय पालिसी में सुधार करके और वर्तमान ट्रांसफर पालिसी में भी, सुधार करके गेस्ट टीचरों को नियमित करें और नियमित अध्यापकों के साथ गृह जिले में गेस्ट टीचरों को स्टेशन दे।




