हवालात से फरार हुआ आरोपित, थाना प्रभारी समेत चार निलंबित

 हवालात से फरार हुआ आरोपित, थाना प्रभारी समेत चार निलंबित

पुलिस हिरासत से आरोपित के फरार होने के मामले में कार्रवाई करते हुए जीआरपी की एसपी ने पंचकूला जिला अंतर्गत कालका जीआरपी थाने के सभी कर्मचारियों को निलंबित कर दिया है। सोमवार को यहां नई अधिकारियों की तैनाती कर दी गई है।

बीती 12 जुलाई को दर्ज चोरी के केस में आरोपित बवाना नरेला (दिल्ली) निवासी जहरुदीन को 10 अगस्त को जीआरपी कालका थाना प्रभारी और एसआई धर्मपाल ने गिरफ्तार किया था। उस दिन एसपीओ समुंदर सिंह की मुंशी के तौर पर ड्यूटी थी तो थाने में निगरानी के लिए एसपीओ निक्का सिंह तैनात था। आरोपित जहरुदीन हवालात में बंद था।

जहरुदीन की तबीयत खराब होने के कारण सिविल अस्पताल कालका से उसका उपचार कराने के बाद रात लगभग 11 बजे उसे हवालात में बंद किया था लेकिन अल सुबह करीब तीन बजे जहरुदीन की फिर से तबीयत बिगड़ गई। उस समय उन्होंने आरोपित को जब हवालात से बाहर निकाला तो वह एसपीओ निक्का सिंह को धक्का मारकर फरार हो गया। आरोपित अभी तक गिरफ्तार नहीं हुआ है।

जीआरपी की एसपी संगीता कालिया के निर्देश पर कालका जीआरपी इंचार्ज धर्मपाल, सब इंस्पेक्टर राम निवास और एसपीओ समुंदर सिंह को तत्काल प्रभाव से निलंबित करके धारा 223 व 224 के तहत केस दर्ज किया गया है।

संगीता कालिया ने बताया कि लापरवाही बरतने वाले कालका थाने के इंचार्ज और तीन अन्य कर्मचारियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। चार कर्मचारियों को तुरंत प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। मामले की जांच के लिए डीएसपी स्तर के अधिकारी को जिम्मेदारी सौंपी गई है।

Digiqole Ad

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *