भोपाल में आज निकलेगी भव्य जगन्नाथ रथ यात्रा
भोपाल, 7 जुलाई । मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में भी आज (रविवार को) आषाढ़ माह की शुक्ल पक्ष की द्वितीय तिथि पर भगवान जगन्नाथ की भव्य रथ यात्रा निकाली जाएगी। यह यात्रा शहर के बैरसिया रोड, कमला पार्क और बरखेड़ा स्थित इस्कॉन मंदिर से निकलेगी।
बैरसिया रोड स्थित गौर राधा मदन गोपाल मंदिर, शांति नगर से श्री चैतन्य प्रेम भक्ति समिति केंद्र द्वारा भगवान जगन्नाथ की रथ यात्रा निकाली जाएगी। इस दौरान भगवान जगन्नाथ, बलभद्र एवं सुभद्रा जी के लड़की से बने विग्रहों को खास रथ में विराजित किया जाएगा। आयोजन समिति के सदस्यों ने बताया कि रथ यात्रा के लिए विशेष रथ तैयार किया गया है। खास डेढ़ टन वजनी रथ में भगवान जगन्नाथ, बलभद्र एवं सुभद्रा जी को विराजमान किया जाएगा। इसके बाद महा आरती होगी. जिसके पश्चात शोभा यात्रा निकलेगी।
यह रथ यात्रा भोपाल के हमीदिया रोड, बस स्टैंड, घोड़ा नक्कास, मंगलवारा, इतवारा, चौक बाजार, लखेरापुरा, सोमवारा, सिंधी मार्केट, भोपाल टॉकीज होते हुए बैरसिया रोड स्थित मंदिर पहुंचेगी। यात्रा में ढोल ताशे, भजन मंडली और साधु संतों के साथ ही बड़ी संख्या में श्रद्धालु अपने हाथों से रथ खींचते हुए नजर आएंगे। बैरसिया रोड के अलावा कमला पार्क व बरखेड़ा स्थित इस्कॉन मंदिर से भी भगवान जगन्नाथ की रथ यात्रा निकाली जाएगी। इसे लेकर भी खास इंतजाम किये गए हैं।




