राज्यपाल ने किया आईजीएमसी से स्वच्छता अभियान का शुभारम्भ
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के ‘स्वच्छता ही सेवा’ अभियान के तहत राज्यपाल ग ैैशिव प्रताप शुक्ल ने आज शिमला के इंदिरा गांधी मेडिकल कालेज एवं अस्पताल परिसर से स्वच्छता अभियान का शुभारम्भ किया। यह अभियान हिमाचल प्रदेश राज्य रेडक्रॉस एवं हॉस्पिटल सर्विसेज कंसल्टेंसी कॉर्पाेरेशन लिमिटेड के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित किया गया था।
राज्यपाल ने इस अवसर पर स्वच्छता अभियान में भाग लिया और अन्यों को भी स्वच्छता के प्रति प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि हम अपने घर और आसपास के वातावरण को स्वच्छ बनाकर ही महात्मा गांधी जी को ‘स्वच्छांजलि’ अर्पित कर सकते हैं। उन्होंने लोगों से अपील की कि वे स्वच्छता को जीवन का अंग बनाएं।
बाद में, राज्यपाल ने अस्पताल परिसर का दौरा भी किया और आई.जी.एम.सी. अधिकारियों एवं कर्मचारियों के साथ संवाद भी किया। उन्होंने स्टॉफ को स्वच्छता अभियान मेें जुड़ने के निर्देश भी दिए।
राज्यपाल के सचिव राजेश शर्मा, राष्ट्रीय रेडक्रॉस प्रबंधन समिति की सदस्य डॉ साधना ठाकुर, इदिरा गांधी मेडिकल कॉलेज की प्रधानाचार्य डॉ. सीता ठाकुर, अटल इंस्टीट्यूट मेडिकल सुपर स्पैशियेलिटी हास्पिटल चमयाणा के प्रधानाचार्य डॉ रजनीश पठानिया, राज्य रेडक्रॉस अस्पताल कल्याण शाखा की उपाध्यक्ष डॉ किमी सूद, उप चिकित्सा अधीक्षक डॉ अमन मदैक, हॉस्पिटल सर्विसेज कंसल्टेंसी कॉर्पाेरेशन लिमिटेड के उप महा प्रबंधक विकास अग्रवाल एवं कार्यकारी अभियंता शिवम ठाकुर तथा रेडक्रॉस के स्वयं सेवियों और आम जनता ने भी स्वच्छता अभियान में भाग लिया।