• January 3, 2026

ग्राम प्रधान बहू के खाते से सरकारी धन निकाल जेठ ने किया लाखों का गबन

जिले के विकासखंड बिसंडा अंतर्गत ग्राम कोर्रा खुर्द में प्रियंका पटेल प्रधान हैं लेकिन उनके जेठ अपने आप को स्वयं ग्राम प्रधान समझते हैं। उन्होंने ग्राम पंचायत सचिव से साठ-गांठ करके बहू के खाते से सरकारी धन निकालकर लाखों रुपये का बंदरबांट किया है। इस संबंध में ग्राम प्रधान ने सोमवार को जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचकर अपने जेठ और ग्राम पंचायत सचिव के खिलाफ शिकायत की है।

ग्राम प्रधान प्रियंका पटेल का कहना है कि मेरी जेठानी अमिता देवी की सड़क दुर्घटना में मृत्यु हो जाने के बाद उपचुनाव हुआ। इस उपचुनाव में मुझे निर्वाचित घोषित किया गया। मैंने 31 दिसम्बर 2021 को शपथ ग्रहण की थी। मरने से पहले जेठानी ग्राम प्रधान थीं। इस कारण उनके पति पवन कुमार (ग्राम रोजगार सेवक) ग्राम सभा कोर्रा व सया के सभी कार्य करवाते थे। इस कारण कोर्रा व सया ग्राम सभा से संबंधित सभी दस्तावेज उनके पास पहले से मौजूद थे। मैंने कई बार दस्तावेज मांगे लेकिन मुझे दस्तावेज नहीं दिए गए। 20 दिन पूर्व मात्र डोंगल ही दिया गया है।

ग्राम प्रधान ने शिकायती पत्र में कहा कि मुझे जानकारी मिली है कि ग्राम सचिव अनिल सिंह व ग्राम रोजगार सेवक व उनके जेठ पवन कुमार द्वारा मेरे हस्ताक्षर की काॅपी करते हुए डोंगल तैयार कर लिए गए थे। ततपश्चात ग्राम सचिव व रोजगार सेवक ने अस्थाई गोवंश आश्रय व सांसद निधि का लाखों रुपये मेरी जानकारी के बिना निकाल कर बंदर बांट कर लिया है। इस समय गोवंश आश्रय संचालित करने के लिए पर्याप्त धनराशि नहीं है। अन्य विकास कार्यों के नाम पर भी सरकारी धनराशि का अपव्यय उक्त दोनों की मिली भगत से किया जा रहा है। मना करने पर ग्राम सचिव व रोजगार सेवक मुझसे अभद्रता कर रहे हैं और मेरे पति को भी डराया धमकाया जा रहा है। उक्त दोनों की दबंगई के चलते सरकारी योजनाओं के कार्यों का कुशलता पूर्वक संचालन नहीं कर पा रही हूं। ग्राम प्रधान ने इस मामले में कार्रवाई करते हुए संबंधित दस्तावेज दिलाने की मांग की है, ताकि ग्राम पंचायत का सही ढंग से संचालन किया जा सके।

Digiqole Ad

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *