• October 17, 2025

शिविर में बालिकाओं ने सीखी जीवन जीने की कला

 शिविर में बालिकाओं ने सीखी जीवन जीने की कला

अखिल विश्व गायत्री परिवार शांतिकुंज हरिद्वार के मार्गदर्शन में ग्राम पचपेड़ी में तीन दिवसीय आवासीय कन्या कौशल शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में अलग-अलग गांवों से पहुंची बालिकाओं को जीवन जीने की कला सिखाई गई। इसके अलावा शिविर में पहुंचे 200 से अधिक लोगों को नशामुक्ति का संकल्प दिलाया गया। शिविर में 24 गांवों से 169 बालिकाएं जो कक्षा 10वीं से 12वीं एवं महाविद्यालयों की छात्राएं शामिल हुई। शिविर 27 अक्टूबर की शाम को संपन्न हुआ।

शिविर में प्रशिक्षक प्रांतीय नारी जागरण प्रमुख डाॅ. कुन्ती साहू, सहयोगीगण शांता साहू, श्रद्धा साहू ने बालिकाओं को जीवन जीने की कला, शिक्षा, स्वास्थ, बाल संस्कार शाला संचालन, नैतिक एवं चारित्रिक शिक्षा, समय का नियोजन आदि की जानकारी दी। टोली नायक डा कुंती साहू ने बताया कि प्रशिक्षण में प्राप्त ज्ञान को अपने जीवन में उतारना एवं दूसरों को भी बांटना है। यहां लिए गए संकल्प को द्रिढ़ इच्छा शक्ति से पूरा करना है। जिससे समाज को लाभ मिल सके। मुख्य अतिथि जिला समन्वयक दिलीप नाग ने कहा कि इस शिविर के माध्यम से बालिकाओं में छिपी हुई प्रतिभा , योग्यता, क्षमता को उभार कर अपने जीवन में कैसे उपयोग करना की विशेष जानकारी दिया जाता है। जिससे यही विद्यार्थी आगे चलकर परिवार, समाज एवं राष्ट्र निर्माण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं।

बाल संस्कार शाला के बच्चों का सम्मान किया गया। इसी क्रम में आयोजन समिति के प्रमुख चन्द्रवती साहू, दुर्गेश नंदिनी सिन्हा, बबीता साहू का भी सम्मान किया गया। मुख्य अतिथि दिलीप नाग द्वारा शिविरार्थी छात्राओं को प्रमाण पत्र भेंट किया गया।समापन समारोह में प्रमुख रूप से जिला समन्वयक दिलीप नाग,डा राम चन्द्र मेश्राम, प्रदीप देवांगन, माखन लाल साहू, टीकाराम साहू, दुलार सिन्हा, विजय गिरी गोस्वामी, भोलाराम महार, कुलेश्वरी साहू,भगवती साहू, पितांंबर निषाद, संतराम निषाद, उपांशु साहू, सोहन लाल साहू,रेख राम साहू, चूरन लाल साहू, महेंद्र साहू,पूरण लाल साहू, सहित महिला मण्डल के सदस्य गण, एवं शिविरार्थी छात्राएं शामिल थीं। कार्यक्रम का संचालन चन्द्र वती साहू एवं आभार प्रदर्शन ब्लाक समन्वयक टीकाराम साहू ने किया।

24 गांव के 200 से अधिक लोगों ने लिया नशा नहीं करने का संकल्प।

शांतिकुंज के अभियान के तहत उपस्थित लगभग 200 लोगों को नशा नहीं करने का संकल्प कराया गया।अंत में प्रशिक्षक गणों को शाल श्रीफल एवं भेंट राशि प्रदान कर भाव भीनी बिदाई दी गई। शिविर में शामिल बालिकाएं पचपेड़ी, भखारा,भठेली,हंचल पुर, इर्रा,कोर्रा, जुगदेही, सिलौटी, तर्रागोंदी,सौरा बांधा, लोहार पत्थरा, गातापार, बोरझरा, दरगहन, गुजरा, ओदरागहन, भेंडरा सहित 24 गांव शामिल हुए।

Digiqole Ad

Rama Niwash Pandey

https://ataltv.com/

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *