दमोह: मालगाड़ी की चपेट में आने से छात्रा का कटा पेर, मौत
दमोह, 15 जून (हि.स.)। रेल मार्ग पार कर रही एक छात्रा का पेर कटने के बाद उसकी दर्दनाक मौत हो गयी। शनिवार को प्रातः अपने घर से विद्यालय जा रही जिले के घटेरा निवासी छात्रा पटरी पार करते समय मालगाड़ी की चपेट में आ गयी जिससे उसका एक पैर कट गया।
घायल अवस्था में आदिवासी छात्रा को जिला चिकित्सालय 108 की मदद से लाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। 12 बर्षीय छात्रा का नाम नीतू पुत्री नोने आदिवासी बताया जा रहा है। रेल्वे पुलिस ने मर्ग पंजीबद्ध करते हुये कार्यवाही प्रारंभ कर दी है।




