• December 29, 2025

जिलाधिकारी को मिली धमकी, एफआईआर दर्ज

 जिलाधिकारी को मिली धमकी, एफआईआर दर्ज

मऊ जनपद की घोसी विधानसभा के उपचुनाव हेतु आज प्रातः सात बजे से कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच मतदान जारी है। इस बीच जिलाधिकारी मऊ को सोशल मीडिया पर धमकी मिली है। प्रशासन ने इस मामले में एफआईआर दर्ज कराया है।

जिला प्रशासन के एक प्रवक्ता ने बताया कि घोसी उपचुनाव के लिए मतदान की तैयारियों को लेकर जिला निर्वाचन अधिकारी-जिलाधिकारी अरुण कुमार ने सोमवार को कई बूथों का निरीक्षण किया था। निरीक्षण कार्यों का जिलाधिकारी के ट्विटर अकाउंट पर पोस्ट के उपरांत ज्योति यादव नाम से संचालित ट्विटर अकाउंट द्वारा जिलाधिकारी को धमकी भरा कमेंट प्रेषित किया गया।

मामला संज्ञान में आने पर चुनाव के दृष्टिगत गठित मीडिया प्रमाणीकरण एवं अनुसरण समिति (एमसीएमसी) के प्रभारी राघवेंद्र पांडे द्वारा ज्योति यादव के खिलाफ थाना कोतवाली में शिकायत दर्ज करने पर भारतीय दंड संहिता की धारा 506, 507, 171 एफ, 171 जी के अंतर्गत एफआईआर दर्ज की गई है।

Digiqole Ad

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *