• December 23, 2024

कांवड़ मेला : संवेदनशील घाटों पर दक्ष महिला एसडीआरएफ पुलिस तैनात

 कांवड़ मेला : संवेदनशील घाटों पर दक्ष महिला एसडीआरएफ पुलिस तैनात

कांवड़ मेले में महिला श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिए उत्तराखंड पुलिस की दक्ष एसडीआरएफ महिला पुलिस हरिद्वार,ऋषिकेश व नीलकंठ के संवेदनशील घाटों पर तैनात किया गया है। कांवड़ मेला 03 जुलाई से चल रहा है।

एसडीआरएफ कमांडेट मणिकांत मिश्रा की ओर से कांवड़ मेले में आ रही इन महिला श्रद्धालुओं की सुरक्षा और सुगम यात्रा के दृष्टिगत विशेष पहल करते हुए संवेदनशील घाटों पर दक्ष महिला कार्मिकों की तैनाती की गई है। उत्तराखंड के अलावा अन्य राज्यों से भारी संख्या में शिवभक्त गंगाजल लेने के लिए देवभूमि उत्तराखंड आ रहे हैं। श्रद्धालुओं की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए कार्मिकों को हरिद्वार, ऋषिकेश और नीलकंठ में संवेदनशील स्थानों पर तैनात किया गया है। विभिन्न घाटों पर स्नान करते समय नदी के तेज बहाव में आकर डूबने लगते हैं। उनके बचाव के लिए महिला पुलिस को तैनात किया गया है।

यह विशेषज्ञ महिला कार्मिक कुशल तैराक हैं,जो महिला शिवभक्तों को सुरक्षा प्रदान करने के साथ ही किसी भी आकस्मिक परिस्थिति में त्वरित रिस्पांस देने में दक्ष हैं। निश्चित ही इस पहल से सभी कांवड़िये देवभूमि से स्वर्णिम स्मृतियां लेकर जाएंगे।

Digiqole Ad

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *