गांधीजी ने पूरी दुनिया को सत्य व अहिंसा का मार्ग दिखाया: जितिन प्रसाद

उत्तर प्रदेश सरकार में लोक निर्माण विभाग कैबिनेट मंत्री व मुरादाबाद के प्रभारी मंत्री जितिन प्रसाद सोमवार को मुरादाबाद पहुंचे और विभिन्न कार्यक्रमों में हिस्सा लिया। प्रभारी मंत्री ने शहीदों के परिजनों को सम्मानित किया, पीएम आवास योजना के लाभार्थियों को चाबी वितरित की,16 गो आश्रय स्थलों का शिलान्यास करने के साथ मेरी माटी-मेरा देश कलश यात्रा कार्यक्रम में प्रतिभाग किया।
कैबिनेट मंत्री ने स्वाधीनता संग्राम सेनानी भवन एवं एकता द्वार पुनर्निर्माण का भी लोकार्पण किया। पंचायत भवन में मेरी माटी-मेरा देश कलश यात्रा अभियान कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्रभारी मंत्री जितिन प्रसाद ने कहा कि इस अभियान का उद्देश्य उन स्वतंत्रता सेनानियों और वीरों का नमन करना था जिन्होंने देश के लिए अपना जीवन बलिदान कर दिया। कैबिनेट मंत्री ने कहा कि राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी ने बताया था कि अहिंसा लोकतंत्र की सबसे बड़ी ताकत है। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी ने पूरी दुनिया को सत्य व अहिंसा का मार्ग दिखाकर यह संदेश दिया कि लोकतांत्रिक मूल्यों का पालन करते हुए दुनिया की बड़ी से बड़ी ताकत को झुकाया जा सकता है। राष्ट्रपिता के स्वच्छ भारत का स्वप्न प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में पूरा हो रहा है।
इस मौके पर जिला अधिकारी मानवेंद्र सिंह, विधान परिषद सदस्य डा. जयपाल सिंह व्यस्त, गोपाल अंजान व सत्यपाल सिंह सैनी, महापौर विनोद अग्रवाल, भाजपा पश्चिम क्षेत्र के क्षेत्रीय महामंत्री हरिओम शर्मा, लोकसभा संयोजक डा विशेष गुप्ता, भाजपा जिला अध्यक्ष आकाश पाल, महानगर अध्यक्ष संजय शर्मा, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान की महानगर संयोजिका अल्पना रितेश गुप्ता, क्षेत्रीय सह मीडिया प्रभारी निमित्त, जिला मीडिया प्रभारी संजय ढाका, महानगर मीडिया प्रभारी राजीव गुप्ता आदि उपस्थित रहे।
