स्कूलों में धूमधाम से मनाई गई गांधी जयंती

गांधी जयंती पर भारत विकास परिषद मुख्य शाखा ने अपने प्रकल्प संस्कृति सप्ताह के अन्तर्गत बृज कुंवर देवी एल्ड्रिच पब्लिक स्कूल में महात्मा गांधी व लाल बहादुर शास्त्री के चित्रों पर पुष्प माला अर्पित कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया।
इस अवसर पर बच्चों ने भारत माता, लक्ष्मीबाई, चंद्रशेखर आजाद स्वतंत्रता संग्राम सेनानी आदि की फैंसी ड्रेस में अपना अपना अभिनय की प्रस्तुति की। इसके बाद प्रधानमंत्री की अपील पर स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम के तहत एवं चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया साथ ही नशा मुक्ति पर रैली निकाली गई।
इस अवसर पर क्षेत्रीय सचिव सम्पर्क इं. अजय इटौरिया , डा हरि मोहन पुरवार , प्रमोद कठिल ,शाखा अध्यक्ष राजेश निगोतिया उपाध्यक्ष शिव शंकर रावत , सचिव प्रवीण गुप्ता कोषाध्यक्ष रवि इटोदिया , प्रकल्प प्रभारी महिपाल सिंह एवं विद्यालय प्राचार्या सीमा श्रीखंडे , आशीष तिवारी उप प्रधानाचार्य पुरषोत्तम पुरवार, देवेश पाठक, नीतू सिंह वन्दना गुप्ता सहित विद्यालय स्टाफ उपस्थित रहा।
