FIPIC: पापुआ न्यू गिनी के प्रधानमंत्री ने क्यों छुए PM मोदी के पैर?
जापान में जी-7 शिखर सम्मेलन में शामिल होने के बाद अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पापुआ न्यू गिनी (Papua New Guinea) पहुंचे हैं. किसी भारतीय प्रधानमंत्री की पापुआ न्यू गिनी में ये पहली यात्रा है. 21 मई को जब पीएम मोदी पापुआ न्यू गिनी पहुंचे, तब उनका भव्य स्वागत किया गया. इस दौरान पापुआ न्यू गिनी के प्रधानमंत्री जेम्स मारापे ने नरेंद्र मोदी के पैर छूए.
पहले दोनों पीएम एक-दूसरे के गले लगे, हाथ मिलाया. फिर पापुआ न्यू गिनी के PM जेम्स मारापे PM मोदी का पैर छूने के लिए नीचे झुके. इस दौरान PM मोदी ने उन्हें रोकने की कोशिश की. फिर मारापे की पीठ थपाथपा कर उन्हें गले लगा लिया. इसके बाद PM मोदी का औपचारिक स्वागत किया गया. PM मोदी का यह स्वागत इसलिए भी खास है क्योंकि यहां नियम है कि सूर्यास्त के बाद आने वाले विदेशी मेहमानों का औपचारिक स्वागत नहीं किया जाता.PM मोदी पापुआ न्यू गिनी फोरम फॉर इंडिया-पैसिफिक आइलैंड कॉर्पोरेशन (FIPIC) समिट में हिस्सा लेंगे. इस मीटिंग में 14 देशों के नेता शामिल होंगे.
FIPIC के शिखर सम्मेलन को संबोधित करते हुए पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि जलवायु परिवर्तन, प्राकृतिक आपदाएं, भुखमरी, गरीबी और स्वास्थ्य से जुड़ी बहुत सी चुनौतियां पहले से ही थीं. अब नई समस्याएं पैदा हो रही हैं. उन्होंने कहा कि मुझे खुशी है कि भारत इस चुनौतीपूर्ण अपने पैसिफिक आइलैंड मित्र देशों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़ा रहा.
पापुआ न्यू गिनी के प्रधानमंत्री जेम्स मारापे ने वैश्विक मंच पर भारत के नेतृत्व की तारीफ की और पीएम मोदी के समर्थन पर उनका आभार जताया. जेम्स मारापे ने कहा कि हम वैश्विक शक्तियों के टकराव के पीड़ित हैं. आप (पीएम मोदी) ग्लोबल साउथ के नेता हैं. हम ग्लोबल फोरम पर आपके नेतृत्व के साथ खड़े हैं.