पलवल में दोस्त ने ठगे चार लाख रुपये, मुकदमा दर्ज
पलवल जिले में एक व्यक्ति को अपने ही दोस्त को चार लाख देने भारी पड़ रहे हैं। पहले दोस्त बनकर पैसे उधार लिए गए, वापिस देने के समय दोस्त ही सबसे बड़ा दुश्मन बन गया।
मामला चांदहट थाना क्षेत्र में सामने आया है। चांदहट थाना पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर आरोपी के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज करके कार्रवाई शुरू कर दी है। जानकारी अनुसार किठवाड़ी गांव निवासी दिनेश दलाल ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उसकी औरंगाबाद गांव निवासी अमृत से दोस्ती और आपसी भाईचारा था।
अमृत को चार माह पूर्व आठ लाख रुपए की जरूरत पड़ी, तो पीड़ित ने अपने दोस्त को 10 दिसंबर 2022 को चार लाख रुपए दे दिए, जिसने लेते समय चार माह में पैसे लौटाने की बात की थी। दिनेश के अनुसार चार माह बाद उसने पैसे मांगने शुरू किए तो वह कोई न कोई बहाना बनाकर टाल देता था।
दोस्ती के चलते वह ज्यादा कुछ नहीं कह पाता था, लेकिन जब समय ज्यादा हो गया तो पीड़ित ने अमृत से रुपए मांगे, लेकिन उसने दोस्ती भुलाते हुए गंदी-गंदी गालियां देनी शुरू दीं व धमकी दी कि आपका मेरे पास कोई पैसा नहीं है। यदि अब धक्का किया तो वह आत्महत्या करके उसे झूठे केस में फंसा देगा।
पीड़ित का कहना है कि दोस्ती में पैसे उधार लेने के बाद दोस्त ने धमकी देते हुए पैसे देने से साफ इनकार कर दिया। अब उसने फोन उठाने भी बंद कर दिए हैं। वर्षों पुरानी दोस्ती मात्र 4 लाख रुपए के कारण दुश्मनी में बदल गई।
पीड़ित ने शिकायत में कहा कि पैसे मांगने पर आरोपी उसे व उसके परिवार को जान से मारने की धमकी दे रहा है। थाना प्रभारी कैलाश चंद्र बढ़ाना ने शनिवार को जानकारी देते हुए बताया कि पीड़ित के अनुसार दी गई शिकायत के आधार पर भिन्न-भिन्न धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।




