चिकित्सा शिविर में मरीजों के स्वास्थ्य का परीक्षण करने के बाद बांटी नि-शुल्क दवाइयां
सुचेतगढ़ विधानसभा क्षेत्र के कस्बे दबलैहड़ में समाज सेविका एसबीबीएस, एमडी डाक्टर प्रीति भगत के नेतृत्व में रविवार को निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण एवं दवा वितरण शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में आरएस पुरा तथा सुचेतगढ़ विधानसभा से आए सैकड़ों मरीजों के स्वास्थ्य की जांच कर उन्हें मुफ्त चिकित्सीय सलाह तथा निःशुल्क दवाएं वितरित की गई। शिविर के संयोजक डाक्टर प्रीति भगत ने कहा कि आरएस पुरा व सुचेतगढ़ सरहदी इलाकों में स्वास्थ्य सुविधाओं का अभाव है। ऐसे में जरूरतमंद और बीमार लोगों की सेवा करना एक पुण्य का काम है। जो कोई मरीज अपना इलाज नहीं करा पाते उनके बेहतर स्वास्थ्य के लिए हम समय समय पर सुचेतगढ़ क्षेत्र के विभिन्न सीमांत गांवों में निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण शिविर आयोजित कर निःशुल्क दवाइयां का वितरण भी किया जाता है। आज यह हमारा 100वां शिविर है। आगे भी इसी तरह हड्डी रोग और किसी भी बीमारी से पीड़ित मरीजों का फ्री चेकअप करने तथा उनको मुफ्त दवाइयां दिए जाने का सिलसिला जारी रहेगा।
