दो अलग-अलग सड़क दुर्घटना में चार लोगों की मौत
जिला में दो अलग-अलग दुर्घटना मे शनिवार को चार लोगों की मौत की खबर है।
पुलिस सूत्रानुसार जिला के लदनियां थाना क्षेत्र में शनिवार को बाइक दुर्घटना में दो लोगों की मौत घटनास्थल पर ही हो गई, जबकि घायल महिला ने इलाज क्रम में अस्पताल में दमतोड दी। लदनियां थाना के तेनुआही चौक के समीप शनिवार को एनएच 227 पर दिन में दो बाइक की आमने’सामने की जोरदार टक्कर हुई।घटनास्थल पर मौके पर ही दो लोगों की मौत हो गयी, जबकि एक महिला की मौत अस्पताल में इलाज के दौरान हुई।
दूसरी घटना लखनौर थाना क्षेत्र में शनिवार को हुई। जिसमें एक व्यक्ति की मौत होने की सूचना है। लखनौर थाना अंतर्गत रूपौली मुसहरी टोला के समीप घटना हुई।
झंझारपुर- मधेपुर मुख्य सड़क पर बस और बाइक की टक्कर में बाइक सवार युवक की मौत घटनास्थल पर होने की खबर है। बस को लखनौर थाना पुलिस ने जप्त कर लिया।बस के चालक व खालासी को पुलिस गिरफ्तार कर लिया है।दुर्घटना में मृत युवक की पहचान रूपौली निवासी छोटन कुमार के रूप में हुई है।
