• October 15, 2025

नागौर जा रही निजी बस और ट्रक की भिड़ंत में चार यात्रियों की मौत, 28 घायल

 नागौर जा रही निजी बस और ट्रक की भिड़ंत में चार यात्रियों की मौत, 28 घायल

शहर से चार किलोमीटर दूर अमरपुरा गांव के मुख्य मार्ग पर रविवार सुबह निजी बस और ट्रक की भिड़ंत में बस में सवार चार लोगों की मौत हो गई। जबकि, 28 यात्री घायल हो गए। हादसे की सूचना पर सदर, कोतवाली और सुरपालिया थाने की पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने घायलों को नागौर के जेएलएन हॉस्पिटल पहुंचाया। निजी बस सुरपालिया थाना इलाके के गांव खेराट से नागौर जा रही थी।

पुलिस के अनुसार हादसे में खेराट निवासी मांगीलाल (40) पुत्र मदनलाल व सहदेव पुत्र गंगाराम और डेह निवासी रमजान (22) पुत्र उमरदीन व मोहम्मद हुसैन (41) पुत्र मोहम्मद साबिर की मौत हो गई। शव जेएलएन हॉस्पिटल की मोर्चरी में रखवाए गए हैं। हादसे के बाद मौके पर चीख-पुकार मच गई। मौके पर मौजूद लोगों ने घायल यात्रियों को बस से निकालना शुरू किया और पुलिस को सूचना दी। लोगों ने शव बस से निकालकर सड़क पर रखे। घायलों को पिकअप से हॉस्पिटल पहुंचाया गया। जेएलएन हॉस्पिटल में घायलों का इलाज चल रहा है। हादसे में गंभीर रूप से घायल हुए चार यात्रियों को जोधपुर के एमडीएम हॉस्पिटल रेफर किया गया है। घायलों में डेह निवासी मोहम्मद जाकिर (25), सलीम (23) और इमरान (22) और तीन साल का बच्चा देवेंद्र सिंह पुत्र शेर सिंह शामिल हैं। हादसे के बाद बस और ट्रक को क्रेन की मदद से सड़क से हटाया गया।

Digiqole Ad

Rama Niwash Pandey

https://ataltv.com/

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *