• July 27, 2024

Forest Fire in America : चिली में आग का तांडव, हजार एकड़ जमीन जलकर हुई राख, 13 लोगों की मौत

 Forest Fire in America : चिली में आग का तांडव, हजार एकड़ जमीन जलकर हुई राख, 13 लोगों की मौत

इंटरनेशनल डेस्क : दक्षिणी अमेरिका की चिली में आग का भयंकर तांडव चल रहा है. जिसकी चपेट में आने से  13 लोगों की मौत हो गयी है. चिली के सम्पूर्ण वन क्षेत्र के तकरीबन 150 से अधिक स्थानों पर आग लगी हुई हैं. इस घटना से हजारो एकड़ जमीन के साथ – साथ कई सारे घर भी जलकर राख हो गए है. अधिकारियों द्वारा दी गयी जानकारी में बताया गया हैं कि, ”जंगल में लगी आग से बायोबो क्षेत्र से गुजर रहे चार लोगों की मौत हो गई, जो दो अलग-अलग वाहनों में सवार थे. बायोबो राजधानी सैंटियागो से करीब 560 किलोमीटर दूर दक्षिण में स्थित है.”

इसके साथ ही इस भीषण अग्निकांड को लेकर चिली की गृह मंत्री कैरोलिना टोह ने कहा, ‘‘एक मामले में लोग इसलिए मारे गए, क्योंकि वे आग की चपेट में आ गए थे. अन्य मामलों में पीड़ित सड़क दुर्घटना का शिकार होने के कारण मारे गए. संभवत: वे आग से बचने की कोशिश कर रहे थे.’’ पांचवां पीड़ित एक दमकल कर्मी था, जो आग से बचाव कार्य के दौरान दमकल वाहन की चपेट में आ गया था. वहीं, दोपहर बाद आग से बचाव के कार्य में जुटा एक हेलीकॉप्टर अरॉकाना क्षेत्र में दुर्घटनाग्रस्त हो गया, जिससे विमान के पायलट, बोलिविया के एक नागरिक और एक मैकेनिक की मौत हो गई, जो चिली का नागरिक था.’

ये भी पढ़े :- सरकार ने खत्म की 10वीं की बोर्ड परीक्षाएं ! नई शिक्षा नीति के तहत लिया गया ये फैसला, जाने क्या है पूरा मामला

आपात कार्य करने वाली राष्ट्रीय एजेंसी ने बताया हैं कि, ” मरने वालों की संख्या बढ़कर 13 हो गई है. हालांकि, एजेंसी ने ताजा मौतों की जानकारी साझा नहीं की है. शुक्रवार दोपहर तक समूचे चिली में जंगल में 151 जगहों पर आग की लपटें उठ रही थीं, जिनमें से 65 स्थानों पर हालात नियंत्रण में हैं. आग 14,000 हेक्टेयर से अधिक वन क्षेत्र में फैल चुकी है.”

Digiqole Ad

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *