विशालकाय मगरमच्छों को वन विभाग ने सुरक्षित मेजा ददरी जलाशय में छोड़ा

मीरजापुर, 06 अगस्त । हलिया थाना क्षेत्र के दो गांव भटवारी व बेहदउर में विशालकाय मगरमच्छों के निकलने से ग्रामीणों में दहशत का माहौल व्याप्त हो गया। सूचना पर पहुंची वन विभाग की टीम ने दोनों मगरमच्छों को सुरक्षित पकड़कर मेजा ददरी डैम के गहरी जलाशय में छोड़ा।
मंगलवार की दोपहर बेदऊर गांव में दोपहर लगभग 12 बजे तालाब किनारे चर रही एक बकरी को आठ फिट लम्बे मगरमच्छ ने पकड़ लिया। वहां मौजूद ग्रामीणों के शोर मचाने पर मगरमच्छ बकरी को छोड़ तालाब में उतर गया। ग्रामीणों ने इसकी सूचना वन क्षेत्राधिकारी को दी। मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम ने तालाब में जाल डालकर मगरमच्छ को पकड़ा।
वहीं भटवारी डिघिया गांव में भी सोमवार की रात एक मगरमच्छ गांव में दिखाई दिया। ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची वन विभाग की टीम ने काफी मशक्कत के बाद उसे पकड़ा। वन क्षेत्राधिकारी अवध नारायण मिश्र ने बताया कि दोनों ही गांव में मिले मगरमच्छों को पकड़कर सुरक्षित तरीके से मेजा ददरी डैम के गहरे जलाशय में छोड़ा गया।
