फारबिसगंज थानाध्यक्ष ने थाना में पदस्थापित सभी पुलिस पदाधिकारियों के साथ बैठक की

फारबिसगंज/ अररिया, 28 अगस्त। फारबिसगंज आदर्श थाना के थानाध्यक्ष राघवेंद्र कुमार सिंह ने फारबिसगंज थाना में पदस्थापित सभी पुलिस पदाधिकारियों व कांड के अनुसंधानकर्ताओं के साथ आज बैठक कर लंबित कांडों की समीक्षा करते हुए अपराध नियंत्रण व विधि व्यवस्था को लेकर चर्चा करते हुए कई आवश्यक निर्देश भी दिये.
थानाध्यक्ष राघवेंद्र कुमार सिंह ने फारबिसगंज थाना में पदस्थापित सभी कनीय पुलिस पदाधिकारी सह कांडों के अनुसंधानकर्ताओं से बारी-बारी से उनके पास लंबित कांडों के संदर्भ में जानकारी ली. समीक्षा बैठक के दौरान थानाध्यक्ष ने कांड के अनुसंधान कर्ताओं को लंबित कांडों के त्वरित निष्पादन करने, लंबित कांडों में फरार चल रहे आरोपियों,वारंटियों को गिरफ्तार करने, थाना में दर्ज पुराने आपराधिक मामले में हाल के दिनों में जेल से जमानत पर रिहा होकर बाहर रहने वाले पुराने अपराधियों के गतिविधियों पर अपनी पैनी नजर रखने व अपराध नियंत्रण पर आवश्यक दिशा निर्देश भी दिये।
थानाध्यक्ष ने आगामी 01 सितंबर को फारबिसगंज में निकलने वाले ऐतिहासिक महावीरी झंडा शोभा यात्रा के दौरान सुरक्षा और विधि व्यवस्था को लेकर भी आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए है। इस मौके पर फारबिसगंज थाना के सभी पुलिस पदाधिकारी मौजूद थे
